Charkhi Dadri : दादी सती मंदिर में वार्षिक भंडारा आयोजित, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में चखा प्रसाद

0
248
Annual Bhandara organized in Dadi Sati temple, hundreds of devotees tasted Prasad in Bhandara.
दादी सती मंदिर में उमड़ श्रद्धालु।

(Charkhi Dadri) चरखी दादरी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाद्र पद की अमावस्या को भिवानी जिला के गांव कायला स्थित दादी सती मंदिर में वार्षिक भंडारे का आयोजन प्रजापति समाज द्वारा सोमवार को किया गया। इस दौरान दूर-दराज से अनेक श्रद्धालुगण पहुंचे तथा भंडारे का प्रसाद चखा। भंडारे से पूर्व दादी सती की पूजा-अर्चना भी की गई। इस मौके पर धर्मबीर कायला ने कहा कि दादी सती मंदिर के प्रति ना केवल यहां, बल्कि दूर-दराज के लोगों की भी गहरी आस्था व श्रद्धा है तथा हर वर्ष भाद्र पद की अमावस्या को यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।

समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी: धर्मबीर कायला

उन्होंने कहा कि दादी सती मंदिर में जो भी श्रद्धालु मनोकामना मांगता है, माता रानी उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है तथा अपने भक्तों के सभी कष्ट हरती है। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति लोगों में आस्था बढती रहे, इसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे। ऐसे में प्रत्येक जन को चाहिए कि वह अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय धार्मिक और समाजसेवा के कार्यो के लिए निकालना चाहिए, जिससे हम और हमारी आने वाली पीढिय़ों का जीवन सफल हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से रूबरू करवाते है।

ऐसे में इन आयोजनों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। इस अवसर पर श्री दक्ष प्रजापति महासभा के प्रधान धर्मबीर ठेकेदार, पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति, रमेश टांक, बीपीएचओ जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रजापति, महेंद्र, राजेश तंवर, भोलू बामला, संदीप सरपंच फूलपुरा, बलबीर बामला, राजपाल बामला, सोनू पुगथला, करतार, रामकुमार खरखौदा, धर्मबीर कायला, अजीत कायला, धनपत कायला, सईपाल कायला, राजेश कायला, सज्जन कायला, शौकीन कायला, संजय कायला, अशोक कायला सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।