Charkhi Dadri : आंबेडकर समिति ने समाज के लोगों को जागरूक किया

0
128
Ambedkar committee made the people of the society aware
कस्बे  के गांव कारी आदु के अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक में समिति सदस्यों को सम्मानित करते हुए।

(Charkhi Dadri) बाढड़ा। गांव कारी आदु व कारी तोखा में रविवार को डा. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुबेदार बेगराज काकड़ौली ने की। डा. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट की दो गांवों में आयोजित बैठक में समाज में फैली कुरीतियों व गुरु रविदास मंदिर बाढड़ा की चारदिवारी के निर्माण करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, गांव मे लाइब्रेरी खोलने आदि मांगो पर विचार विमर्श किया तथा आगामी दिनों में बाढड़ा में होने वाली बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधान महावीर मोद ने कहा कि समाज के असहाय लोगों की आर्थिक मदद को लेकर,समाज की कुछ कुरीतियों को समाप्त करते के लिए जैसे मृत्यु भोज, अस्तियों को गंगा में प्रवाहित ना करने जाना आदि कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया और इनको बंद करने का प्रयास किया जाए तथा डा. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट की बैठक प्रत्येक माह के  दुसरे शनिवार को  बाढड़ा मे होने वाली बैठक मे प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा  जिसके तहत डा. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट के सभी सदस्यों से एक मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत प्रत्येक गांव गांव जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया जाए तथा गांव मे लाइब्रेरी खोली जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिताओं कि तैयारी कर सके। इस दौरान अनेक लोगों ने बैठक में अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान सुबेदार बेगराज सिंह, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, सचिव रमेश गोपी, फौरमेन सुरेश कुमार, फौरमेन राजेश, फौरमैन सुरेश कुमार,  एएफएसओ भरत सिंह, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, महेंद्र सिंह, राजकपूर, जयपाल, रामसरण, मारुटर सुरेश, शेरसिंह, सोमबीर सत्यवीर,  महेंद्र लाडवास, सत्यनारायण,  मास्टर बलवंत, महेंद्र, साधुराम, संदीप, राकेश,मनोज, पवन, योगेश, सत्यवीर, सुमित कुमार इत्यादि मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : आज से शुरू होगा सावन माह, शिवभक्तों के लिए इस बार सावन माह बेहद खास

 यह भी पढ़ें: Jind News : कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं : बलबीर सिंह

 यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति ने मनाया गुरु पर्व