Charkhi Dadri : बलाली रोजगार मेेले में 44 विद्यार्थियों का हुआ चयन

0
148
44 students selected in Balali employment fair
कलाली बलाली आईटीआई में रोजगार मेले में चयनित आवेदक।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। राजकीय आईटीआई कलाली बलाली में आयोजित शिक्षुता एवं रोजगार मेले में 44 छात्रों का हुआ चयन किया गया। राजकीय आईटीआई कलाली बलाली के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य की राजकीय आईटीआई में छात्रों को शिक्षुता एवं रोजगार दिलाने के लिए 22 अक्टूबर 2024 मंगलवार को शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई कलाली बलाली में किया गया।

इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में नियोलाईट जेडकेडब्ल्यू लाईटनिंग प्राईवेट लिमिटेड, डाल्डो प्राईवेट लिमिटेड, भारती सीट प्राईवेट लिमिटेड, एनडीआर आटो प्राईवेट लिमिटेड इत्यादि कंपनी शामिल रही। इस रोजगार मेले में 57 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 44 छात्रों को मौके पर नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कलाली बलाली के प्रधानाचार्य एवं रोजगार सलाहकार सुरजीत सिंह, प्रेन्टिस अनुदेशक यामीन, नवीन कुमार, पवन कुमार अनुदेशक, राकेश टर्नर अनुदेशक, गगन प्लंबर अनुदेशक, आशीष, अनुदेशक, राजेंद्र फिटर, अनुदेशक, सतीश, अनुदेशक सुरेंद्र पेंटर अनुदेशक व ऑफिस से रिंकू सहायक, रोजगार कार्यालय चरखी दादरी से कृष्ण कुमार, कंपनियों के प्रतिनिधि पवन कुमार, रविन्द्र कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई कलाली बलाली के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने बताया कि सरकार व निदेशालय के आदेश अनुसार भविष्य में भी आईटीआई कलाली बलाली में शिक्षुता व रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पास शुदा व ग्रामीण परिवेश से आने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं शिक्षुता पर लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : जिलाध्यक्ष नरेश पूनिया की अगुवाई में प्रदेश स्तरीय कमेटी ने सीएम नायब सिंह सैनी को निमंत्रण पत्र सौंपा