Charkhi dadari weather update : चरखी दादरी में हुई आफत की बारिश

0
219
Rainfall caused havoc in Charkhi Dadri
चरखी दादरी की सडक़ पर जमा पानी से निकलते हुए वाहन।

(Charkhi dadari weather update) चरखी दादरी। दूसरी ओर चरखी दादरी शहर में बुधवार को तेज बारिश हुई है। करीब 2 घंटे की तेज बारिश में शहर की सडक़ें, गलियां पूरी तरह से पानी-पानी हो गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बारिश के चलते शहर के कई स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों के दुकानों और मकानों के अंदर तक पानी जमा हो गया। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है।

यहां बता दें कि मौजूदा मानसून सीजन में चरखी दादरी शहर में करीब आधा दर्ज बार ही तेज बारिश हुई है। मगर यहां जब भी तेज बारिश हुई है पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध के अभाव में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यहीं हाल बुधवार को देखने को मिला। जिले में बुधवार सुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा था और बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। बाद में आसमान में काली घटाएं छाई और दोपहर बाद 2 घंटे तक अच्छी तेज बारिश हुई। इसके चलते शहर के बस स्टैंड रोड, रोहतक चौक, कोर्ट रोड, लोहारू चौक आदि मुख्य शहर के मुख्या स्थानों के अलावा शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बन गई।

तालाब बनी सडक़ें

शहर में 2 घंटे की बारिश के बाद शहर की सडक़ें पूरी तरह से तालाब बनी नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। जलभराव के बाद लोगों का कहना है कि सरकार कागजों में करोड़ों रुपए खर्च करा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है, लेकिन जब यहां बारिश होती है तो सरकार के दावों की पोल खुल जाती है और वे दावे सडक़ों पर कई फीट जमा पानी के साथ ही ध्वस्त नजर आते हैं।

यह बोले मौसम वैज्ञानिक

इस बारे में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन सिंह खींचड़ ने बताया कि प्रदेश में मौसम आमतौर पर वीरवार तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने तथा वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है।