Charkhi dadari News : युवा तय करें कि अपने परिवार और आसपास में कोई भी मतदान से वंचित ना रहे: सुरेश दलाल

0
216
Youth should ensure that no one in the vicinity is deprived of voting: Suresh Dalal
एसडीएम सुरेश दलाल को समृति चिह्न देते बहन वसुधा।

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। युवा तय करें कि अपने परिवार और आसपास कोई भी मतदाता 5 अक्तूबर को मतदान से वंचित ना रहे। सभी लोकतंत्र के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभायें। गाँव रामबास में आयोजित एक कार्यकम में शिक्षकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम बाढड़ा सुरेश दलाल ने कही।

रामबास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंकर स्वीप के अन्तर्गत उपस्थित जनों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज से सीधा जुड़ाव रखता है। अत: शिक्षक मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि मतदान के दिन कोई भी मतदाता घर ना रहे। सभी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुँचकर बिना किसी दबाव, भय या लालच के अपने उम्मीदवार का चयन करें। उन्होंने छात्रों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने अभिभावकों व अन्य परिजनों को ज़िद्द के साथ 5 अक्तूबर को बूथ के ऊपर लेकर आएँ और मतदान करवायें। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य हरपाल आर्य ने  इस अवसर पर मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करवाते हुए बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता इच्छानुसार घर से ही अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उपस्थित ग्रामीणों और छात्रों को वोटर हेल्पलाइन ऐप और सक्षम एप से भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य यसपाल, ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र कादमा से बहन वसुधा, ललित कुमार, सुनील कुमार, सुधीर सरपंच, अशोक कुमार, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।