Charkhi dadari News : महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में योग शिविर का आयोजन किया

0
237
महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में योग शिविर का आयोजन किया
महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में योग शिविर का आयोजन किया

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग की ओर से महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में 29 जनवरी, बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष विभाग की टीम-बिशन सिंह आर्य, मित्रसेन, मनीषा व प्रतिभा ने शिविर में छात्राओं को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार की मुहिम हर वर्ष 12 जनवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलाई जाती है।

इस बार यह अभियान स्वामी विवेकानन्द, स्वामी दयानन्द और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने भी छात्राओं को सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के आयोजन में प्राध्यापिका रीतु सांगवान, पूनम, सोनू सांगवान, प्रिंयका व अन्य स्टॉफ सदस्यों का भी सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें: Poco X6 Neo 5G पर 5000 की छूट, जानिए सभी ऑफर्स