(Charkhi dadari News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रबन्धक समित के कोषाध्यक्ष मांगेराम के मार्गदर्शन में गाँव शीशवाला स्थित बाबा मुंगीपा परिसर का दौरा किया। स्वयंसेविकाओं ने मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई करते हुए गाँव में पानी की व्यवस्था को समझा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुदेश एवं वन्दना बैनीवाल के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने गाँव बादल के तालाब का भी भ्रमण किया एवं जोहड़ के परिस्थिति तन्त्र का समझा।

डॉ. जांगड़ा ने अपने व्यक्तव्य से भारतीय समाज के ताने-बाने पर प्रकाश डाला

प्रात:कालीन सत्र में प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने राजकीय महाविद्यालय मांढ़ी हरिया के प्राचार्य डॉ. प्रवीन जांगड़ा तथा सहायक प्राध्यापक महेन्द्र सिंह का शिविर में स्वागत किया। डॉ. जांगड़ा ने अपने व्यक्तव्य से भारतीय समाज के ताने-बाने पर प्रकाश डाला। वहीं महेन्द्र सिंह ने स्वदेशी के महत्व को उजागर किया जिसमें ना सिर्फ आर्थिक स्वायतता बल्कि सांस्कृतिक तौर पर स्वदेशी को अपनाने का संदेश दिया। सांयकालीन सत्र में स्वयंसेविकाओं ने कविताओं के माध्यम से ‘स्वदेशी अपनाओ, देश का उन्नत बनाओ’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स