Charkhi Dadari News : गांव रानीला में फ्लोराइड युक्त पानी से ग्रामीणों को मिलेगा छुटकारा

0
143
गांव रानीला में फ्लोराइड युक्त पानी से ग्रामीणों को मिलेगा छुटकारा
गांव रानीला में फ्लोराइड युक्त पानी से ग्रामीणों को मिलेगा छुटकारा

(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। गांव रानीला के ग्रामीणों को अब पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा। इसके लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत एनजीओ द्वारा गांव में आरओ प्लांट लगाया है। जिससे ग्रामीणों को जहां फ्लोराइडय़ुक्त पानी से छुटकारा मिलेगा वहीं ग्रामीणों को 25 पैसे प्रति लीटर शुद्ध पेयजल का पानी मिलेगा। जिला पार्षद मोहित साहू व सरपंच प्रतिनिधि संजीत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में आरओ प्लांट का शुभारंभ किया गया।

आरओ प्लांट का मिलेगा शुद्ध पेयजल

गांव रानीला में कन्या स्कूल के समीप नांदी कम्युनिटी वॉटर सर्विसेज ने सनोफी के तत्वाधान में आरओ प्लांट लगाया गया है। गांव की कन्याओं ने भगवान गणेश की पूजा की और पंचायत प्रतिनिधियों ने रिबन काटकर प्लांट गांव को समर्पित किया। इस आरओ प्लांट से पानी ले जाने के लिए ग्रामीणों को बकायदा कार्ड वितरण गए। जो एटीएम की तरह आरओ प्लांट की मशीन को टच करने के बाद उससे जितना लीटर पानी चाहिए आरओ मशीन में नंबर दर्ज करने के बाद ही उतना ही लीटर पानी ग्रामीणों को मिलेगा।

इसको लेकर ग्रामीणों को मात्र 25 पैसे में एक लीटर पानी आरओ प्लांट से दिया जाएगा। संस्था सदस्य जयवीर आर्य ने बताया कि 50 रुपए में ग्रामीण का आजीवन कार्ड बनेगा और प्रतिदिन 20 लीटर पानी कार्ड धारक को मिलेगा। गांव में पीने का पानी चुनिंदा नलकूपों पर ही बचा है ज्यादातर ग्रामीण दूषित पेयजल पी रहे हैं। ऐसे में आरओ प्लांट लगने के बाद ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

बताया कि गांव के सरकारी स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी में एनजीओ द्वारा नि:शुल्क पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर अनुपमा, प्रवीण, नागराजू, अनिल दहिया, योगेश चावला, टोनी अशोक, गीता देवी, पूर्व सरपंच ऋषि साहू, पूर्व सरपंच सुनील साहू, बलवंत सिंह, पूर्व सरपंच बरेश, मा. महावीर, प्रिंसिपल सतपाल आर्य, विनोद गुप्ता, हनुमान फौजी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : संपत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू, ममीदी व खेड़ी रांगडान के संपत्ति धारकों से लिए दस्तावेज