Charkhi Dadari News : रास्ते में गंदे जलभराव होने से हुई जगरामबास के ग्रामीण परेशान

0
73
रास्ते में गंदे जलभराव होने से हुई जगरामबास के ग्रामीण परेशान
रास्ते में गंदे जलभराव होने से हुई जगरामबास के ग्रामीण परेशान

(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। गांव हुई से निकलने वाले प्रदूषित पानी का नाला टूटने से हुई जगरामबास सडक़मार्ग पर जलभराव होने से आमजन को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इससे पैदल गुजरना तो दूर बल्कि वाहनों से आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गंदे नाले की मरम्मत कर सडक़मार्ग की दुर्दशा में सुधार की अपील की है।

गंदे नाले का सारा गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा

गांव हुई के घरों से निकने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए पंचायत विभाग ने एक साल पहले ही जगरामबास सडक़मार्ग के साथ खाली पड़ी भूमि में जोहड़ खुदाई करवा कर सडक़ के साथ गंदे नाले का निर्माण किया था लेकिन कुछ समय बााद ही वह जगह जगह से टूट गया और सारा गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। इससे हुई से जगरामबास जाने वाले सडक़मार्ग की सबसे बुरी हालत हो गई और आने जाने आमजन व वाहन चालकों को अनेक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

जगरामबास निवासी शीशराम धनखड़, राकेश कुमार, विकास कुमार, संदीप धनखड़, ओमप्रकाश हुई, रमेश कुमार, आनंद इत्यादि ने बताया कि प्रदेश सरकार बार बार इस नाले पर लाखों रुपये खर्च करके नवीनीकरण करवा चुकी है लेकिन बार बार टूटने से मुख्य सडक़मार्ग पर गंदा पानी भरने से क्षेत्र के कई गांवों के आमजन को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इससे पैदल गुजरना तो दूर बल्कि वाहनों से आवागमन करना भी मुश्किल हो गया है।

वह बार बार प्रशासन से इस नाले को दुरुस्त करवाने की अपील भी कर चुके हैं क्योंकी इसका पानी सडक़ पर भरने से लोकनिर्माण विभाग का कुछ माह पहले ही निर्मित रोड़ भी टूटने लगा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गंदे नाले की मरम्मत कर सडक़मार्ग की दुर्दशा में सुधार की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM