(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा की मेहनत और उनके मार्गदर्शन से आज चरखी दादरी के गांव समसपुर, लोहरवाड़ा व भागवी को नशा मुक्त गांव घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने गांव समसपुर में सरपंच प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया।
इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जिले व सभी गांवों को नशे से आजादी दिलानी है। इसके लिए हमें एकजुट होकर नशे के विरुद्ध कदम उठाना होगा। हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इस मुहिम में योगदान दें।
अब जिले के111 गावं व 6 वार्ड हुए नशा मुक्त
उन्होंने मौजुद लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरुक करना बेहद जरूरी है। हम नशे की लत से ग्रस्त लोगों की पहचान कर उनका उपचार करवाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है तो उसे मदद करने से न हिचकिचाएं। इस बैठक में गांव समसपुर, लोहरवाड़ा व भागवी के सरपंच प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने इस अभियान का समर्थन करने का वादा किया। ड्रग फ्री हुए गांव समसपुर, लोहरवाड़ा व भागवी में ‘हमारा गांव नशा मुक्त’ का बोर्ड भी लगाया गया, जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने किया।
पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। यदि कोई नशीला पदार्थ बेच रहा है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और नशा मुक्त गांव बनाए रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का आश्वासन दिया है।
आइए हम सब मिलकर अपने समाज को नशा मुक्त बनाने की इस मुहिम में भागीदार बनें। यह सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है। चलो एक नई शुरुआत करें और अपने गांव को नशा मुक्त बनाएं।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM