(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। गांव कारी रूपा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्रभारी अध्यापक बलवंत काला ने बताया कि उनके विद्यालय के दो छात्रों ने नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश प्राप्त करके विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया। दीपक पुत्र सुरेंद्र जांगड़ा और हेना पुत्री सूरजभान जांगड़ा ने अपने कक्षा प्रभारी सतीश की देखरेख में और मुख्याध्यापक बलवंत काला के मार्गदर्शन में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हुए यह सफलता प्राप्त की।
आज कारी रूपा के प्राथमिक विद्यालय में गांव कारी रूपा के सरपंच कर्मवीर, उमेद सिंह जांगड़ा, जूनेश कुमार, कमला देवी, एसएमसी की प्रधान मोनिका श्योराण ने अध्यापकों को और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। गांव के सरपंच कर्मवीर ने बताया कि मास्टर बलवंत के आने बाद यह विद्यालय लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। यहां 2015 में 55 विद्यार्थियों से 2025 में 66 विद्यार्थियों की संख्या पहुंच चुकी है। एसएमएसी और ग्राम पंचायत घर घर जाकर बच्चों के दाखिले के लिए अभियान चलाएंगे और इस सत्र में इस विद्यालय में बच्चों की संख्या 100 के पार करेंगे। सरपंच ने बताया कि पंचायत की तरफ से विद्यालय में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
एकलव्य की छात्रा कृतिका जांगड़ा का नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में चयन
एकलव्य स्कूल बाढड़ा की 5 वीं कक्षा की छात्रा कृतिका पौत्री जय प्रकाश जांगड़ा ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में चयनित होकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 18 जनवरी 2025 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कृतिका ने यह उपलब्धि हासिल की। यह सफलता उनकी लगन, परिश्रम और स्कूल अध्यापकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। इस उपलब्धि पर संस्था चेयरमैन सुनील सांगवान व परिवार, शिक्षकों और स्थानीय समाज के लोगों ने कृतिका को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स