(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। खंड स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में बाढड़़ा खंड के तीन विद्यालयों राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊण, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जेवली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदवास ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है।
खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण सिंह ने बताया कि खंड स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में चयनित इन विद्यालयों को स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और समग्र शैक्षणिक वातावरण के आधार पर विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के तहत गठित निरीक्षण कमेटी ने खंड के विभिन्न विद्यालयों का गहन मूल्यांकन किया। इस कमेटी का नेतृत्व एसडीएम दलजीत सिंह ने किया जिसमें शिक्षा विभाग और महिला एंव बाल विकास अधिकारी भी शामिल रहे।
खंड स्तरीय मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में उण, जेवली और चादवास के विद्यालयों ने मारी बाजी
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में स्वच्छता, हरित क्षेत्र, पेंटिंग, विद्यार्थी-अभिभावक सहभागिता, कक्षाओं की साज-सज्जा और बुनियादी सुविधाओं को प्रमुख मानदंड माना गया। विजेता विद्यालयों को 50-50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसे स्कूलों के और अधिक विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों में उपयोग किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालयों को स्वच्छ और आकर्षक बनाना है, जिससे विद्यार्थियों को एक बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सके।
इसमें बाढड़़ा खंड के तीन विद्यालयों राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊण, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जेवली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदवास का चयन किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ और सुंदर विद्यालय न केवल विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।
विद्यालयों में खुशी का माहौल प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर तीनों विद्यालयों में खुशी की लहर है। विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावकों ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। प्रधानाचार्यों ने इस पुरस्कार को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि यह न केवल विद्यालयों के लिए सम्मान की बात है, बल्कि अन्य स्कूलों को भी प्रेरित करेगा। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों, प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी विजेता विद्यालयों को बधाई दी और इस तरह की प्रतियोगिताओं को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया।
उच्च विद्यालय श्रेणी में खंड से कोई स्कूल नहीं मिला, उच्च विद्यालय स्तर पर नहीं दिखाई दी रुचि
मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण के लिए उच्च विद्यालय स्तर पर मात्र एक ही आवेदन विभाग को मिला। जब इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण से ली गई तो पता चला कि नियमानुसार एक बार जो विद्यालय विजेता हो चुका हो वो तीन वर्ष तक शामिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि खंड में केवल दस ही उच्च विद्यालय हैं जिसके कारण भी कम आवेदन मिले है जिसका कारण प्रतियोगिता के नियम भी रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने बताया कि उच्च विद्यालय के लिए दगडौली स्कूल द्वारा एकमात्र आवेदन आया था,परन्तु पूर्व में तीन वर्ष के दौरान उनको पुरस्कार मिल चुका इसलिए जांच के बाद आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने बधाई दी
प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदवास व राजकीय माध्यमिक विद्यालय जेवली का चयन होने पर दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, बीडीसी सुनील कुमार, पूर्व सरपंच राजकुमार, पूर्व सरपंच धनपत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप शास्त्री, पूर्व एसडीओ उमेद सिंह, अशोक नंबरदार, अनिल कुमार व गांव जेवली निवासी मुकेश जेवली, धनसिंह डीएसओ, प्रेम जांगड़ा, राजकुमार जेवली इत्यादि ने स्कूल चयन में जगह पाने पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास