(Charkhi dadari News) बाढड़ा। गांव चांदवास के खेल स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के वालीबाल मुकाबले में गुरुग्राम हास्टल की टीम विजेता व राज राईफ्ल्स दिल्ली की टीम को दूसरे स्थान पर संतोश करना पड़ा। समापन कार्यक्रम में विजेताओं को पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी व समाजसेवी महादेव बलाली ने सम्मानित किया।

गुरुग्राम हास्टल की टीम वालीबाल में प्रथम

चांदवास के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में संचालित खेल स्पर्धा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी महादेव बलाली ने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगो को भी आगे आकर अच्छे खिलाड़ी की मदद करनी चाहिए। क्योंकि हमारे ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कई अच्छे खिलाड़ी बिना मार्ग दर्शक के आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

आज खेल में भी बहुत प्रतिस्पर्धा है। इसलिए बिना सुविधा और अच्छे मार्गदर्शक के आगे बढऩा असंभव तो नही, परंतु मुश्किल है। उन्होंने सरकार से भी मांग की है की उनके क्षेत्र ने गीता, बबीता जैसी महान अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों दी हैं। अगर सरकार हमारे क्षेत्र में एक अच्छी खेल यूनिवर्सिटी और अच्छे कोचों की व्यवस्था कर दे तो यहां से अनेक खिलाड़ी निकल कर देश का गौरव बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं।

खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी ने  कहा कि सरकार भी खेल की तरफ ध्यान दे रही है उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र ने बालीबाल में अनेक होनहार खिलाडिय़ों को दिया है। आज खेल की वजह से इस क्षेत्र के अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। खेल के मैदान में हर खिलाड़ी के अंदर सिर्फ और सिर्फ खेल की भावना होनी चाहिए, क्योंकि हार और जीत तो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, आज खेल से ही मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास का होना संभव है।

क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे खिलाड़ी को उसकी खेल में जरूरत के हिसाब से वो हर संभव मदद करते रहेंगे। समापन कार्यक्रम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के वालीबाल मुकाबले में गुरुग्राम हास्टल की टीम विजेता व राज राईफ्ल्स दिल्ली की टीम को दूसरे स्थान पर रही। खेल महाकुंभ में दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, सरपंच प्रदीप कुमार, पंचायत समिति सुनील कुमार, सूबेदार राजेश कुमार, कोच ओमबीर सिंह, ग्राम सचिव धर्मबीर सिंह, मा. मुकेश, खेल प्रशिक्षक संजय कुमार, ठेकेदार बलिया जेवली इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स