(Charkhi dadari News) बाढड़ा। 8 जनवरी से 18 जनवरी तक जे.एन.ए. यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आयोजित ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ की फुटबॉल टीम ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सिनियर फुटबॉल कोच सोनिका विजारणिया व पूनम यादव ने बताया कि पहले मैच में सी.बी.एल.यू. ने गोवा यूनिवर्सिटी को 2-1 से हराया। दूसरे मैच में वर्धमान यूनिवर्सिटी को 7-1 से हराया।
वर्षा रानी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट चुनी गई
तीसरे मैच में वेल्स यूनिवर्सिटी को बराबरी पर रोका। क्वार्टर फाइनल मैच में सी.बी.एल.यू. टीम ने एडमस यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। सेमी फाइनल मैच में टीम ने अन्ना मलाई यूनिवर्सिटी, चेन्नई की टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान दर्ज किया। फाइनल मैच गुरूनानक देव यूनिवर्सिटी पंजाब के साथ हुआ जिसमें सी.बी.एल.यू. की टीम ने उन्हें 1-0 से शिकस्त दी।
महाविद्यालय की खिलाड़ी वर्षा रानी को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान श्री धर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री मांगे राम, एडवोकेट सुरेन्द्रपाल सिंह, प्राचार्या डॉ0 मन्जू सांगवान ने टीम को सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका रीतु सांगवान ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हमेंशा इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कबड्डी कोच सोनू सांगवान ने विजेता टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स