Charkhi dadari News : कृषि विभाग की टीम ने सरकारी बीज केन्द्रों का किया निरीक्षण, बीज के नमूने भी लिए

0
89
The team of Agriculture Department inspected the government seed centers
सरकारी बीज बिक्री केन्द्रों पर निरीक्षण करते कृषि विभाग अधिकारी।

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। जिला चरखी दादरी कृषि विभाग की टीम ने बाढड़ा, दादरी व बोंद कलां में संचालित एसएसडीसी के सरकारी बीज बिक्री केन्द्रों पर छापामारी की और रिकॉर्ड जांचने के बाद गोदामों का निरीक्षण किया और गेहूं की किस्मों डीडब्ल्यूबी-1270, डीडब्ल्यूबी-303, डीडब्ल्यूबी-327,डीडब्ल्यूबी -296 डीडब्ल्यूबी-187 आदि के नमूने भी लिए गए।

कृषि विभाग की टीम ने सभी लिए गए बीजों को विश्लेषण के लिए बीज विश्लेषण प्रयोगशाला में भेजा जाएगा पूरे जिला दादरी के सभी सरकारी बीज बिक्री किनारों से गेहूं के15 नमूने लिये गए। कृषि विभाग की टीम में जिला चरखी दादरी के वरिष्ठ कृषि विषय विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण, डॉ.प्रीतम कुमारी निरीक्षक, भगवान सिंह, मोहन आदि मौजूद रहे। जिला चरखी दादरी में गेहूं की बिजाई मौसम के शुरुआत में ही गेहूं के बीज के लिए सबसे ज्यादा भीड़ बाढड़ा बिक्री केंद्र पर होने की सूचना है और गेहूं के बीज की सबसे ज्यादा भंडारण और बिक्री बाढड़ा केंद्र पर ही है। अकेले बाढड़ा केंद्र पर शुरुआती सीजन में ही लगभग 4300 क्विंटल बीज की बिक्री हो चुकी है जबकि दादरी और बोन्द कलां केंद्र पर क्रमश: 1190 क्विंटल और 1192 क्विंटल बीज बिक चुका है तथा गेहूं की बिजाई पूर्ण होने तक भंडारण और बिक्री जारी रहने की संभावना बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता