Charkhi dadari News : डीएपी की किल्लत पर धरातल पर उतर कर सुध ले सरकार: सोमवीर

0
74
The government should come down to the ground and take care of the shortage of DAP Somveer
पूर्व विधाय सोमवीर श्योराण।

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर श्योराण ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पूंजीपतियों के हितों के लिए बार बार कर्जामाफी का फैसलें ले रही है जबकी कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाली खाद बीज की सब्सिडी में कमी कर उनकी आपूर्ति में ही जानबूझ कर देरी कर रही है। नवनिर्वाचित्त सरकार को कागजी ब्यानबाजी की बजाए धरातल पर उतरकर क्षेत्र के किसानों का बाजरा खरीद, उठान व भुगतान हो या ट्यूबवैलों के बकाया बिजली कनेक्षनों, रबी सीजन की फसलों की बिजाई के समय डीएपी की उपलब्धता करवाने की दिशा में जरुरी कदम उठाने चाहिए।

यह बात उन्होंने कस्बे में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह संशय के दौर में है और कांग्रेस द्वारा गठित कमेटी एक कए बिंदू की जांच करवाने के पक्ष में है। कांग्रेस ने जनता से मिली धरातल की रिपोर्ट पर चुनाव आयोग से ईवीएम की निष्ठा पर सवाल उठाया है तो राष्ट्रीय राजनैतिक दलों की मांग को देखते हुए आयोग को सारे प्रकरण की जांच करवानी चाहिए। भिवानी व दादरी के बाढड़ा, दादरी, लोहारू बाजरा उत्पादक क्षेत्र हैं और सरकार को यहां की मंडियों में फसल सत्यापन से लेकर तुरंत खरीद कर उठान व भुगतान करने की दिशा में जरूरी कदम उठाने की जरुरत है। रबी फसलों की बिजाई के समय डीएपी की कमी है जो किसानों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके लिए सरकार को अविलंब इस दिशा में फैसला लेते हुए अन्य राज्यों से आपूर्ति बढानी चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान किसान संगठनों व किसानों से पता चला था कि बाढड़ा उपमंडल सहित दादरी जिले के पांच सौ से अधिक आवेदक किसानों ने लगभग दस करोड़ की राशी जमा करवाने के एक साल बाद भी किसानों को टयूबवेल व तीन साल से सोर ऊर्जा धारक किसान को दूसरा कनेक्शन जारी नहीं किए गए, सरकार से वह किसानों की ज्वलंत समस्या के समाधान की अपेक्षा करते हैं।

कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और उनको हाईकमान ने जनभावनाओं के आधार पर भेजा तथा तथा जनता ने अब तक का सबसे बड़ा 52 हजार का वोट बैंक भी दिया लेकिन धनबल के कारण कुछ मतों से हार गए। वह और उनका परिवार सदैव इस क्षेत्र के जागरुकत मतदाता का ऋणी रहेगा। विधानसभा चुनाव में अधिकतर मतदाताओं से मुलाक़ात न होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मुझे 52 हजार मत दिए गए इसीलिए सभी मतदाताओं का आभार भाजपा के जातिवाद व विकास के झूठे सपने दिखाने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत से चुनाव लडा। उन्होंने कहा कि अभी खरीफ फसलों की कटाई का पीक सीजन है और उसके साथ सरसों की बिजाई का दौर चलेगा। किसान व नौजवान का आभार प्रकट करने के लिए डेढ माह बाद गांव गांव पहुंच कर धन्यवाद करेंगे। उनके साथ शयोराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेंद्र बेरला, सुरेश धनासरी, सरपंच बिजेंद्र ढिल्लू बाढड़ा, योगेश पूनिया, मंजीत नांधा, संतराम काकड़ौली, संदीप ढाणी सुरजा, कृष्ण फौगाट जगरामबास, संदीप गोपी, धर्मेंद्र, जगदीश गोपी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: kurukshetra News : गुरुकुल में आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ कल