Charkhi dadari News : सरकार ने पूरे हरियाणा प्रदेश में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं: सतपाल सांगवान

0
81
The government has established new dimensions of development work in the entire state of Haryana
मजन से मिलते पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान।

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने कहा कि सरकार ने जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार बिना किसी भेदभाव से कार्य करवा रही है, परिणाम स्वरूप भाजपा सरकार के दौरान हरियाणा प्रदेश में हर तरफ विकास हुआ है। सरकार बिना खर्ची व पर्ची के योग्य युवाओं को नौकरी दे रही है। हर वर्ग के गरीब लोगों को पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने आज स्थानीय बस स्टैंड के सामने बीकानेर मिष्ठान भंडार का शुभारंभ अवसर पर आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार किसान, मजदूर और आमजन हितैषी के निर्णय ले रही है, परिणाम स्वरूप आज हर वर्ग सरकार से खुश है।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों व किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने छोटे उद्योगों को स्थापित करने के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई है। आज दूध से अनेक प्रकार की मिठाई बनाकर छोटे उद्योग भी फल-फूल रहे हैं।

पूर्व मंत्री श्री सांगवान ने कहा कि दादरी के विकास के लिए आगामी पांच साल के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर ली गई। क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आने वाले पांच साल में चरखी दादरी में विकास की गंगा बहेगी। अगले 5 साल में मेरा व विधायक सुनील सांगवान का मुख्य ध्येय है कि हल्के में उद्योग स्थापित कर युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध किया जाए ताकि युवाओं को रोजगार मिले और हल्का खुशहाल हो। उन्होंने कहा कि आगामी पांच साल में अब से भी कहीं अधिक विकास कार्य होंगे।

उन्होंने कहा कि आज गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा। शहर के साथ-साथ शहरों की तरह गांवों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसी प्रकार से गांवों में अस्पताल व पार्क, व्यायामशाला, ओपन जिम, ई-लाईब्रेरी खोली जाएगी।

लोगों को गांव में ही मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी। शहर में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सीवरेज व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पानी आदि व्यवस्थाओं को भी दुरूस्त करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके हक का पूरा पानी दिलवाया जाएगा और हर संभव कोशिश की जाएगी कि वे आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। इस दौरान रविन्द्र गुप्ता, वायस चेयरमैन संदीप फौगाट, पार्षद विनोद वाल्मीकि व कुलदीप सैनी, कुलदीप गांधी, सुरेन्द्र फोगाट, संजय लांबा, मोहित, जंयत, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर