Charkhi dadari News : बच्चों के मन में पढऩे की ललक पैदा करें शिक्षक: मनोज दलाल

0
187
बच्चों के मन में पढऩे की ललक पैदा करें शिक्षक: मनोज दलाल
बच्चों के मन में पढऩे की ललक पैदा करें शिक्षक: मनोज दलाल

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। शिक्षा को पाने के लिए सभी बच्चों को चाहिए कि वो अपने विद्यालय को अपना दूसरा घर समझे, खास कर नन्हे मुन्नों को साक्षर बनाते हुए शिक्षक का भी यही प्रयास हो कि उसे खेलों व मनोरजंतक तरीके से पढाएं जिससे कि उसके मन में पढऩे के लिए अधिक से अधिक ललक पैदा हो सके। यह बात आज गांव कारीदास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आयोजित कार्यक्रम मे दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे लोहारू एसडीएम मनोज दलाल ने कही।

बच्चे मन के सच्चे होते है ये कोरी स्लेट है : मनोज दलाल

इस दौरान स्कूल इंचार्ज कुलदीप सिंह व स्टाफ द्वारा उनका स्वागत किया गया व विद्यालय का भ्रमण करवाया गया। मनोज दलाल ने स्कूल में पढ रहे नन्हे मुन्नों से अनेक विषयों पर सीधी बातचीत करते हुए उन्हे ंजीवन में अधिक से अधिक शिक्षा पाने व आगे बढने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते है ये कोरी स्लेट है इन पर ज्ञान की इबारत शिक्षकों को उकेरने के लिए पहले पहल कुछ मेहनत अवश्य करनी पडेगी लेकिन वक्त के साथ साथ बच्चों से अच्छा श्रोता कोई नहीं मिल सकता।

इसके साथ ही उन्होनें नन्हे मुन्नों के बीच पुस्तकों का वितरण भी किया। इंचार्ज कुलदीप सिंह व मास्टर सुंदरपाल फौगाट ने बताया कि विद्यालय में नन्हें मुन्नों को उनके घर जैसा वातावरण देने का प्रयास समस्त स्टाफ मिलजुल कर रहा है। इसके लिए लगातार सहपाठी गतिविधियों को नियमित अंतराल पर स्कूल करवाता रहता है। समस्त स्टाफ उपस्थित था।

यह भी पढ़ें: 30000 रुपये से कम में Best Laptop, तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी में 68वी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadari News : किसान, नौजवान भुखा प्यासा सडक़ों पर, कैसा आत्मनिर्भर राष्ट्र: सोमवीर