(Charkhi dadari News) बाढड़ा। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, हरियाणा शाखा, चंडीगढ़ के सौजन्य से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रेड क्रॉस हरियाणा के वाइस चेयरमैन श्री अंकुश मिगलानी के मार्गदर्शन में आज गांव अटेला कला में टीबी जागरूकता एवं सतर्कता अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में स्टोन क्रेशर उद्योग से जुड़े मालिकों, कर्मचारियों और मजदूरों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रेड क्रॉस सचिव बलवान सिंह ने सभी सहभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया और इस पहल को सफल बनाने में उनके सहयोग की सराहना की।
समय-समय पर ऐसे जागरूकता अभियान आयोजित किए जाने चाहिए : अजय सांगवान
चौधरी स्टोन क्रेशर के चौधरी स्टोन केशर से अजय सांगवान ने स्वास्थ्य विभाग और रेड क्रॉस टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे जागरूकता अभियान आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि लोग टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सतर्क रहें और इससे बचाव के उपाय अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और बीमारी की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षण, कारण, उपचार, बचाव और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेड क्रॉस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाकर समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाया जाएगा।
ढ्ढ इस अवसर पर अटेला गांव से सात बार सरपंच रह चुके कृष्ण रेडियो ग्राफर जयवीर,सरपंच, पप्पू प्रधान उर्फ बबली,अजय सांगवान चौधरी क्रशर, सेठी मास्टर ,नरेंद्र पाल ,सुधीर पंचनामा, आशु श्योराण ,संदीप सांगवान, राजेश कुमार ,मुकेश ,नरेंद्र, अनुज ,दलवीर सिंह,प्रीति ,आशीष, विपिन इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स