Charkhi Dadari News : छात्र-छात्राओं को अग्निवीर भर्ती के विभिन्न पदों की दी जानकारी

0
4
Students were given information about various posts of Agniveer recruitment
छात्र-छात्राओं के साथ सूबेदार मेजर आर धर्म राज, सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी।

(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। सूबेदार मेजर आर धर्म राज, सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी ने जीएसएसएस स्कूल, सांजरवास,चरखी दादरी, हरियाणा में भाग लिया। सूबेदार मेजर ने इस संदर्भ में छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया और भारतीय सेना के विभिन्न पदों की जानकारी दी। जिसमें भारतीय सेना और अग्निपथ योजना में अवसरों के बारे में बताया गया। महिलाओं के लिए भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा के रूप में चयन के बारे में भी बताया गया।

आवेदक निम्नलिखित पदों के लिये आवेदन कर सकते

सूबेदार मेजर ने इस संदर्भ में विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक निम्नलिखित पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक व स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास व अग्निवीर टै्रडमैन आठवीं पास। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आईटीआई पाठ्यक्रम के लाभ के बारे में जोर दिया। इच्छुक युवा अगली भर्ती के लिए डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन वेबसाईट पर आवेदन कर संकेगे। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंकों की जानकारी भी दिया गया।

छात्र अत्यधिक प्रेरित थे और उनके मन में बहुत सारे प्रश्न थे। व्याख्यान के अंत में सारे छात्रो ने काफी प्रश्न और शंकाए पुछे जिनका जवाब दिया गया। उनसे प्रश्न भी पूछे गए और सही उत्तर देने पर उन्हें उपहार भी दिया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त