(Charkhi dadari News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ की छात्राओं ने युवा महोत्सव चरखी दादरी में अपना परचम लहराया। महाविद्यालय की छात्राओं शीतल, अनिशा, इशु, अंजली, साक्षी आदि ने डॉ. मुन्नी चौधरी, डॉ. सुशीला कुमारी व रजनेश की अगुवाई में ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त की रूपए 21000 का ईनाम प्राप्त किया। छात्रा मनीषा ने डक्लामेशन में तृतीय स्थान प्राप्त कर रूपए 1100 का ईनाम प्राप्त किया।

विजेता छात्राओं को सम्मानित किया

महाविद्यालय कें प्रधान धर्मवीर सिंह, एडवाकेट सुरेन्द्रपाल सिंह व प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है व उन्हें अपना भविष्य सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका डा. शर्मिला कुमारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इससे छात्राओं का सामाजिक व सांस्कृतिक विकास होता है। इस अवसर पर डॉ. रीना देवी, डा. पूनम,डॉ. वन्दना बैनीवाल व सभी स्टॉफ सदस्यों ने छात्राओं को बधाई दी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त