Charkhi dadari News : विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम से सावधान रहने व साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता

0
271
Students need to be aware of cyber crime
विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए साइबर एक्सपर्ट।

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। एसपी पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में पुलिस हर महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं को लेकर युवा वर्ग, छात्रों, आमजन को सतर्क करती है। इसी क्रम में आज साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम ने यदुवन्शी शिक्षा निकेतन मन्दौला में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से होने वाले क्राइम से सावधान रहने व साइबर क्राइम से जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। टीम सदस्यों ने कहा कि स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर हम साइबर ठगी से बच सकते हैं। टीम ने बताया कि साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 जारी किया हुआ है। इस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते हैं।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत देता है, फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस अकाउंट में पैसा पहुंचा होगा, टीम द्वारा उस अकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस अकाउंट में आपका पैसा गया है, उसका मालिक उसे निकाल नही पाएगा। साथ ही आपके अकाउंट से निकले हुए रुपए आपके खाते में वापस आ जाएंगे। इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज करवाने के बाद शिकायत को संबंधित साइबर थाने में फारवर्ड कर दिया जाता है।

इस दौरान टीम सदस्यों ने साइबर क्राइम संबंधित संचार साथी पोर्टल तथा टेफको पोर्टल के बारे में भी बताया जिसमें अपना फोन नंबर इंटर करके यह पता लगाया जा सकता है कि एक आदमी के नाम से कितने सिम जारी हुई। अगर कोई सिम आपने जारी नहीं करवाई है तो आप उसको उक्त पोर्टल पर रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट और यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचना चाहिए ।

इस मौके पर साइबर थाना प्रभारी पीएसआई विशाल ने कहा कि फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क करें और घर बैठे लाखों कमाए, केवाईसी व अन्य बैंकिंग कार्यों के लिए आने वाले कॉल से सावधान रहें। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। साइबर क्राइम से बचने के लिए इंटरनेट सुरक्षा या साइबर सुरक्षा के बारे में नॉलेज होना बहुत जरूरी है। साइबर क्राइम से बचने के तरीके अगर आप सीख लेते हैं तो आपके साथ साइबर क्राइम नहीं हो सकता। आधुनिक युग में तकनीक का सावधानीपूर्वक प्रयोग करें।