Charkhi dadari News बाढड़ा। आज महिला महाविद्यालय झोझू कलां की स्नात्कोत्तर सत्र 2022-2024 की भौतिक विज्ञान विषय की छात्रा सनूप सुपुत्री अजीत सिंह गांव झोझू कलां ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी द्वारा जारी की गई सूचि अनुसार 78.68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक की सूचि में अपना नाम सुनिश्चित किया है। यह उपलब्धि उसे भौतिक विज्ञान विषय में कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण व उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रदान की गई। छात्रा सनूप ने अनेक कठिनाइयों व चुनौतियों को पार करते हुए अपने विषय क्षेत्र में नूतन मापदंड स्थापित किया है।
छात्रा की इस उपलब्धि ने न केवल महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया
छात्रा की इस उपलब्धि ने न केवल महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि महाविद्यालय की छात्राओं व समाज के लिए भी एक प्रेरणा का कार्य किया है। महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान एडवोकेट सुरेन्द्रपाल सिंह, प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान, उप-प्रधान गदर सिंह, सचिव सुशील कुमार, व कोषाध्यक्ष श्री मांगेराम ने छात्रा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उसे इसी प्रकार मेहनत व लगन के साथ भविष्य में भी अपने अध्ययन कार्य को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान ने कहा कि यह छात्रा तथा प्राध्यापिकाओं की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिसके फलस्वरूप यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ। भौतिक विज्ञान विभाग की सहायक प्रवक्ता किरण, नेहा, प्रीती व अन्य स्टॉफ सदस्यों ने भी छात्रा को बधाई दी और उसका उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM