Charkhi dadari News : एसडीएम दलजीत ने राजनैतिक दलों के प्रभारियों से चुनाव मसलों पर चर्चा की

0
43
एसडीएम दलजीत ने राजनैतिक दलों के प्रभारियों से चुनाव मसलों पर चर्चा की
एसडीएम दलजीत ने राजनैतिक दलों के प्रभारियों से चुनाव मसलों पर चर्चा की

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। उपमंडल कार्यालय में एसडीएम, उपमंडल निर्वाचन अधिकारी दलजीत सिंह ने सभी राजनैतिक दलों के चुनाव प्रभारियों की बैठक आयोजित कर उनको नए मतदाता बनाने, दो जगह पर मतदाता सूचि में नमा दर्ज करने वालों को स्वेच्छा से एक जगह से नाम हटाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। चुनाव प्रभारियों ने पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।

मतदाता संख्या बढाएं, वोट के महत्व से हर आदमी को अवगत करवाएं

उपमंडल निर्वाचन अधिकारी दलजीत सिंह ने उपमंडल कार्यालय में सभी राजनैतिक दलों के चुनाव प्रभारियों की बैठक में बताया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 199218 मतदाता हैं जो ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक श्रैणी में आते हैं। विधानसभा क्षेत्र के 239 बूथों पर 104885 पुरुष व 94333 पंजीकृत महिला मतदाता हैं। विस क्षेत्र के बालरोड़ के 222 बूथ संख्या पर 1346 की संख्या में सबसे अधिक व झोझूकलां के 63 बूथ पर मात्र 219 सबसे कम मतदाता हैं। मुख्य चुनाव आयोग भारत सरकार के दिशानिर्देश पर साल में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर के रुप में चार चरणों में नए मतदाता पहचान पत्र के तौर पर नए आवेदकों को शामिल किया जाता है।

पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता 101 कम हैं जो बहुत ही चिंताजनक है। छात्र नेता व कांग्रेस चुनाव प्रभारी विजय मोटू, जजपा नेता राजेन्द्र हुई, आप जिला सचिव राकेश चांदवास ने देशभर के लोकसभा से लेकर विधानसभा व नगर निकाय चुनाव तक प्रयोग हो रही ईवीएम पर बढती शंका को देखते हुए सर्वसम्मति से देशभर में बेलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में चुनाव में ईवीएम पर ही सवाल उठ रहे हैं जिससे मतदाता व राजनैतिक दल संशय में हैं। इस पर एसडीएम ने कहा कि यह कार्य भारत सरकार के चुनाव आयोग का है और वह समय समय पर विशेष कार्यशालाएं आयोजित कर सभी राजनैतिक दलों की भ्रांतियां भी दूर करता रहता है।

चुनाव प्रभारियों ने चुनावों में बढ रहे अनाप शनाप खर्च पर अंकुश लगाने, पैसे व नशे के बढते प्रयोग पर भी विशेष कदम उठाने की अपील की। हमें ग्रामीण क्षेत्र के लड़कियों को यह समझाना होगा कि 18 वर्ष की आयु के पात्र होते ही वह मतदाता सूचि में नाम दर्ज करवाए शादी के बाद तुरंत उसकी ससुराल में तबादला हो जाएगा। राजनैतिक दलों का मतदाताओं से सीधा जुड़ाव होता है इसीलिए प्रत्येक पार्टी के चुनाव प्रभारी गांव गांव जाकर नए मतदाओं को शामिल करें तथा लड़कियों को मतदाता बनकर राष्ट्र की सजग प्रहरी के रुप में मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बैठक में तहसीलदार सज्जन सिंह, आप प्रत्याशी राकेश चांदवास, जजपा चुनाव प्रभारी राजेन्द्र सिंह हुई, सामाजिक चिंतक मा. विनोद मांढी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स