(Charkhi dadari News) बाढड़ा। कस्बा झोझू कला स्थित खेल स्टेडियम परिसर में हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन, खंड कार्यकारिणी की बैठक प्रधान रामौतार संागवान झोझू खुर्द की अध्यक्षता आयोजित की गई। चेयरमैन मास्टर नरेश सांगवान का मार्गदर्शन रहा। बतौर चुनावी पर्यवेक्षक जिला प्रधान होशियार सिंह सोनी की देखरेख में त्रिवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव संपन्न करवाए गए। जिला प्रेस प्रवक्ता छतर सिंह छिल्लर ने बताया कि इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी विचार किया गया।

उन्होंने बताया कि खंड झोझू प्रधान रामौतार सांगवान झोझू खुर्द, चेयरमैन नरेश संगवान झोझू कलां, महासचिव दयानंद पीटीआई चंदेनी, सचिव विजयपाल डीपीई खुडाना, सहसचिव धर्मपाल रामलवास, उपप्रधान रमेश कुमार प्राचार्य बादल, मनफूल रामलवास, करतार सिंह झोझू कलां, प्रकाश चंद रामलवास, जगदीश झोझू कलां, प्रवक्ता ईश्वर सिंह छिल्लर, कोषाध्यक्ष राजसिंह हैडमास्टर बादल को चुना गया। इसी प्रकार महिला विंग में प्रधान रोशनी देवी झोझू कलां, उपप्रधान सुशीला देवी झोझू कलां, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी देवी झोझू कलां, महासचिव राजबाला देवी झोझू कलां, प्रवक्ता पुष्पा देवी झोझू कलां को चुना गया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति