Charkhi dadari News : बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

0
50
बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र के गांवों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मानदेय न मिलने पर सफाई कर्मियों का बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष संचालित धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा और आंदोलनकारी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

सफाई कर्मियों का दूसरे दिन भी धरना जारी

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के समक्ष श्रमिक नेता सूमेर सिंह धारणी की अध्यक्षता में संचालित अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी पिछले 18 सालों से गांव में सफाई का कार्य कर रहे है।

लेकिन फिर भी उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है जिससे उनके सामने भुखमरी के हालात बने हुए हैं। कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी पहले दिपावली के मौके पर भी कर्मचारियों का मानदेय नहीं दिया गया था। तब भी कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया था तब अधिकारियों द्वारा मानदेय जारी किया गया था। अब फिर से होली के त्योहार पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं दिया गया है जिसको लेकर बीडीपीओ कार्यालय के सामने धरना शुरू करना पड़ा है।

सरकार से आरपार संघर्ष करने का एलान

बीडीपीओं कार्यालय के कर्मचारियों के बार बार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मानदेय के लिए दर दर भटकाया जा रहा और इसके बावजूद उन्हें समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है। ऐसे में उनका घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है और अब होली का त्योहार आ गया है। ऐसे में उनका त्योहार रंगीन होते हुए भी फीका रहेगा। सफाई कर्मचारी काली होली मनाने को मजबूर है। कर्मचारी यूनियन पूर्व प्रधान संजय जीतपुरा ने बताया कि कहा कि कर्मचारियों को एक साल से पीएफ और ढ़ाई साल से ईएसआई का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

अब मजबूर होकर उन्होंने धरने का रास्ता अपनाया है। साथ ही सरकार की ओर से जल्द उनका मानदेय नहीं दिया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना जारी रखेंगे और गांवों में सफाई का कार्य भी बंद रहेगा। धरने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। उनके अलावा कर्मचारी संजय जीतपुरा, रमेश, मनदीप, महेंद्र, राजबीर, जितेंद्र, पवन, शर्मिला, सूरजमुखी, राजबाला, सुनीता, रोशनी,राजबाला, रघुवीर, मनफूल इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स