Charkhi dadari News : जिले में ओलावृष्टि से रबी सीजन की फसलों को हुआ नुकसान

0
140
जिले में ओलावृष्टि से रबी सीजन की फसलों को हुआ नुकसान
जिले में ओलावृष्टि से रबी सीजन की फसलों को हुआ नुकसान

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। चरखी दादरी जिले के रानिला समेत कई गांवों में बीती रात ओलावृष्टि हुई है। जिससे रबी सीजन की फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। दादरी एसडीएम नवीन कुमार ने को कहा कि ओलावृष्टि की सूचना मिली है, मौके पर पहुंचकर फसल नुकसान का आंकलन करेंगे।

दिनभर जारी रही बारिश

बता दे कि शुक्रवार अल सुबह से चरखी दादरी में बारिश हो रही थी, जो दिनभर जारी रही। बीती देर रात बौंद कलां, बौंद खुर्द, रणकोली, रानिला, दूधवा, छिल्लर, दातौली आदि गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों द्वारा लगाई गेहूं, सरसों, चना व सब्जी की फसलों में काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।

उच्चाधिकारियों को भेजेंगे रिपोर्ट

दादरी एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि वे स्वयं व राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन करेंगी और रिपोर्ट को संबंधित उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadari News : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक शिक्षक बनने के लिए किया प्रेरित