(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। हर्ष फायरिंग करने के मामले में दूसरे आरोपित को किया पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यालय में पेश कर एक दिन का रिमांड पर लिया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को दिए बयान में अशोक कुमार ने बताया कि वह झज्जर जिले के बहु झोलरी का रहने वाला है। 11 दिसंबर को वह अपने दोस्त विजय की बेटी रवीना की शादी में शामिल होने दादरी आया था। उसके साथ पत्नी सविता, बेटी जिया, रिया व बेटा मयंक भी था। कन्यादान करके वापिस जाने की तैयारी में थे ।
जो हम सब साथ साथ खडे हुए थे। बारात में आए नौजवान लडके वाटिका के बाहर हवाई फायरिंग कर रहे थे और उसके बाद वे गार्डन के अन्दर आ गया। जो हम से 8-10 कदम दुर खडे हुए थे। उसी दौरान बंदूक से अचानक फायर हो गया। गोली जिया के सिर में लगी। जिया लहूलुहान होकर गिर गई। परिजन उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जिया को मृत घोषित कर दिया। साथ ही पत्नी सविता भी छर्रे लगने से घायल हो गई। इस शिकायत पर थाना शहर दादरी में केस दर्ज करके जांच शुरु की गई।
अर्श वर्मा पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन करके सख्त दिशा निर्देश दिए। इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए दिनांक 15.12.2024 को स्ढ्ढ सुरेन्द्र प्रभारी स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी प्रदीप पुत्र सुरेन्द्र उर्फ लाटर वासी मातनहेल जिला झज्जर को इमलोटा से गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी प्रदीप से 02 खाली कारतुस बरामद किए गए।
फायरिंग करने के मामले में दुसरे आरोपी को 152-डी पुल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ देवा पुत्र इन्द्रजीत उर्फ अनील वासी बकरान पाना चारा जिला झज्जर के रुप में हुई है। पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 04 साल पहले नेवी की नौकरी छोडकर घर आ गया था, जो अब घर पर की घरेलु कार्य करता हूं। आरोपी ने बताया कि परिवार में चाचा का लाईसैन्सी हथियार बिना बताए लेकर आय़ा था और वाटिका के बाहर हर्ष फायर किया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का रिमांड हासिल किया गया। रिमांड अवधी के दौरान गहनता से पुछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…