(Charkhi dadari News) बाढड़ा। पर्यावरण संरक्षण और आमजन को शुद्ध आकसीजन उपलब्ध कराने के लिए माईनिंग फंड के करोड़ों रुपए से बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीस गांवों में पार्क निर्माण किया जाएगा। विधायक उमेद पातुवास के मांगपत्र पर पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने विभागीय स्वीकृति प्रदान कर चरखी दादरी के जिला उपायुक्त को सभी गांवों के अस्टीमेट तैयार करने का दिशानिर्देश जारी किया है।
विधायक के मांगपत्र पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दी स्वीकृति
विधानसभा बाढड़़ा में पहाड़ों की माइनिंग के चलते तथा माइनिंग में उपयोग होने वाले वाहनों के कारण आसपास के गांवों के लोग प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसके परिणामस्वरूप उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
माइनिंग के कारण लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से राहत मिल सके इसके लिए बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा में पार्क बनाने की आवाज उठाई तो मांग को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने उचित कदम उठाने की ओर ध्यान देने का फैसला लेते हुए तीस गांवों में पार्क निर्माण करने के लिए जिला उपायुक्त को अधिकृत किया है।
इसके लिए विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा बाढडा के गांव पातुवास ,दुधवा, हड़ौदा, हड़ौदी, कारी दास,बाढड़ा, काकड़ौली सरदारा, बेरला,बलकरा, चिडिय़ा, जावा,आदमपुर,कलियाणा,उण ,मेहडा, खेड़ी बत्तर, काकड़ौली हुकमी,चन्देनी, महराणा, कान्हड़ा आदि गांव में पार्क बनाए जाने की सरकार के सामने मांग रखी है।
पर्यावरण रक्षा और सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए गांव में तालाब का सौंदर्याकरण एवं पौधारोपण करवाया जाएगा, जिससे आस पास रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक गांव में एक ई-रिक्शा उपलब्ध करवाई जाने ,गांव में डस्टबिन लगाए जाने के भी सरकार ने आदेश जारी किए हैं, क्योंकि जब तक कूड़े कचरे का निष्पादन नहीं किया जाएगा तब तक पर्यावरण में अनेक बीमारियां फैसले का खतरा बना रहता है। पर्यावरण को हरा भरा और सुंदर व शुद्ध हवा आमजन को मिले इसके लिए गांव से गांव की जोडऩे वाली सडक़ों के दोनों ओर पौधारोपण करवाया जाएगा।
अच्छे स्वास्थ्य हो इसके लिए शहरों की तर्ज पर गांव में पार्को का निर्माण व सौंदर्यकरण करवाया जाएगा ताकि लोग उनमें सुबह श्याम ताजा हवा में प्रणायाम और योग कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सके। विधायक उमेद पातुवास ने सीएम नायबसिंह सैनी, सांसद धर्मबीर सिंह को मांगपत्र दिया तो उन्होंने तुरंत मंजूरी दे दी है और इस मामले में पर्यावरण संरक्षण के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहन आनंद शरण ने दादरी के जिला उपायुक्त कार्यालय को सारी प्रक्रिया पूरी कर राज्य सरकार से मंजूरी दिलवाने का आदेश दिया।
आईआईटी निर्माण के लिए बाढड़ा को मिले प्राथमिकता
भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने आज दोपहर सीएम नायबसिंह सैनी से मुलाकात कर उनको बजट में बाढड़ा को विशेष योजना देने व आईआईटी परियोजना में विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिकता देने की अपील की। विधायक ने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह के सहयोग से प्रदेश में पहली बार मिलने वाली सौगात के रुप में आईआईटी निर्माण से बाढड़ा क्षेत्र सहित समस्त दक्षिणी हरियाणा के विकास व भावी पीढ़ी का उज्जवल भविष्य बनेगा। सीएम नायबसिंह सैनी ने उनको विकास के क्षेत्र में बडा तोहफा देने का भरोसा दिया।
खेतों के रास्ते को दस गुणा बढाने की मांग की
भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीण संपर्क सडकमार्ग व खेतों की ढाणियों के रास्तों के आकार में दस गुणा वृद्धि की मांग की। उन्होंने कहा कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण आंचल में खेतों की ढ़ाणियों में बसे हुए लोगों के लिए खेत खलियान के रास्तों को पक्का करने की मांग एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।
खेत खलियानों के रास्ते 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर तक करने के लिए सरकार द्वारा एक स्वागत योग्य कदम होगा। इससे ढ़ाणियों के रास्तों को गांव तक जोडऩे में मदद मिलेगी और ग्रामीण आंचल के विकास में भी योगदान होगा। उन्होंने अध्यक्ष व सीएम नायबसिंह सैनी के जनसेवा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की सरकार हमारे अनुरोध पर विचार करेगी और जल्द ही इस पर कार्रवाही करेगी।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स