(Charkhi dadari News) बाढड़ा। प्रदेश में बाढड़ा सहित प्रदेश की दूसरी अनाज मंडियों में सरकार द्वारा सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। मगर जिले में खरीद एजेंसी के सर्वेयर नहीं आने व दूसरे कारणों के चलते बुधवार दोपहर तक खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। हालांकि जिले की मंडियों में 10 हजार क्विंटल से अधिक सरसों की आवक हो चुकी है। मगर अभी तक किसानों को खरीद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी द्वारा खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया गया है। वहीं आढ़तियों ने कहा कि चौकीदारों की कमी के कारण चोरी का डर सता रहा है।
गौरतलब होगा कि बाढड़ा अनाज मंडी में 25 तथा चरखी दादरी अनाज मंडी में 18 मार्च से लगातार सरसों की आवक हो रही है। अभी तक 200 से अधिक किसान अपनी सरसों की फसल लेकर चरखी दादरी, बाढड़ा अनाज मंडी और झोझू कलां खरीद केंद्र पहुंचे हैं। इन किसानों से करीब साढे 10 हजार क्विंटल सरसों की आवक हुई है।
मगर सरसों में नमी की मात्रा अधिक होने, खरीद एजेंसी का सर्वेयर नहीं आने और हैंडलिंग एजेंट देरी से बनाए जाने के कारण सरसों की खरीद शुरू नहीं हो पाई थी। जिसके चलते किसानों को इंतजार करना पड़ रहा था और आवक में भी तेजी नहीं आई। मार्केट कमेटी सचिव ने वीवार सुबह से खरीद शुरू होने की संभावना जताई है। यदि खरीद शुरू हो जाती है तो आने वाले दिनों में आवक में काफी तेजी आने की उम्मीद है।
आढ़ती बोले चौकीदारों की कमी
दूसरी ओर चरखी दादरी अनाज मंडी के आढ़तियों ने कहा कि बीते सीजनों के दौरान देखने को मिला है कि अनाज मंडी में चोरी की घटनाएं हुई है। मगर इसके बावजूद अनाज मंडी में पर्याप्त संख्या में चौकीदार नहीं हैं जिसके चलते उन्हें चोरी की घटनाएं होने का डर सता रहा है। उन्होंने मार्केट कमेटी और प्रशासन से मांग की है कि पर्याप्त संख्या में चौकीदारों की व्यवस्था करने के साथ-साथ मंडी के मुख्य गेट और दूसरे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाया जाए।
यह बोले कमेटी सचिव
दूसरी ओर इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि 6 चौकीदार वर्तमान में कार्यरत हैं और खरीद सीजन के लिए 11 चौकीदार की डिमांड भेज रखी है। जैसे ही उच्च अधिकारियों से स्वीकृति मिलेगी तो और चौकीदारों की व्यवस्था करवा दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसी नेफेड का सर्वेयर यहां पहुंच चुका है। अधिकारियों से बैठक के बाद वे मंडी में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार से सरसों की खरीद शुरू करवा देंगे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स