Charkhi dadari News : 22 सहकारी समितियों में यूरिया के दस हजार से अधिक बैग पहुंचे

0
107
More than ten thousand bags of urea reached 22 cooperative societies
सहकारी पैक्स का फोटो।

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। सहकारिता विभाग ने खाद संकट से जूझ रहे दादरी जिले को लगभग बीस हजार बैग जिसमें से बाढड़ा को दस हजार से अधिक यूरिया की बड़ी खेप की आपूर्ति की है जिसे अकेले दादरी जिले की 22 सहकारी पैक्सों के माध्यम से सोमवार से यूरिया का वितरण आरंभ कर दिया जाएगा।

आज सहकारिता विभाग द्वारा दादरी जिले के बाढड़ा, बेरला, चांदवास, कादमा, धनासरी इत्यादि 22 सहकारी समितियों में 10000 बैग अकेले बाढड़ा क्षेत्र में यूरिया आपूर्ति शुरु की गई है। आज बाढड़ा व कई सहकारी समितियों में ज्योंही यूरिया से भरे ट्रकों की आवक शुरु हुआ तो डीएपी की उम्मीद में किसानों की भारी भीड़ पहुंच गई जिस पर सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने उनको अवगत करवाया कि आज तो सभी केन्द्रों पर केवल यूरिया उतर रही है जिसका सोमवार से वितरण आरंभ होगा वहीं डीएपी सोमवार या मंगलवार को आने की उम्मीद है जिससे किसानों में रोष पैदा हो गया और सरकार द्वारा बार बार यूरिया भेजने व डीएपी न भेजने पर सरकार की कार्यप्रणाली की कड़े शब्दों में निंदा की। किसान ब्रहमपाल, आनंद, राजबीर सिंह, सतबीर सिंह, हवलदार नरेन्द्र सिंह इत्यादि ने बताया कि क्षेत्र में सरसों की पछेती बिजाई का समय जा रहा है वहीं गेहूं की बिजाई शुरु हो गई है।

सरकार थोड़ी थोड़ी मात्रा में डीएपी व यूरिया भेजकर किसानों को परेशान कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है। आज सबाके पता है कि पिछले तीन सप्ताह से केवल डीएपी की जरुरत है लेकिन सरकार उसको भेजने की बजाए केवल यूरिया की आपूर्ति कर किसानों को समय पर बिजाई नहीं करने दे रही है सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। सरकार के पास किसानों को पंजीकरण है और ग्राम सतर पर इसका वितरण करवाना चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके। कस्बे के सहकारी समिति प्रबंधक जयबीर श्यामकलां ने बताया कि बाढड़ा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति प्रबंधक जयबीर श्यामकलां ने बताया कि पैक्स पर शनिवार को 1000 बैग यूरिया की आपूर्ति की थी जिसको भंडारित कर सोमवार से वितरण कर दिया जाएगा वहीं सोमवार या मंगलवार को डीएपी आने की उम्मीद है। किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यूरिया वितरण की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: kurukshetra News : गुरुकुल में आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ कल