Charkhi dadari News : पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की रस्म पगड़ी के दौरान भावुक हुआ विधायक बेटा

0
51
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की रस्म पगड़ी के दौरान भावुक हुआ विधायक बेटा
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की रस्म पगड़ी के दौरान भावुक हुआ विधायक बेटा

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल की श्रद्धांजलि सभा व रस्म पगड़ी कार्यक्रम बुधवार को उनके चरखी दादरी निवास पर आयोजित की गई। जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के कई जिलों के अलावा यूपी, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान तक के लोग यहां पहुंचे हैं। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को पगड़ी पहनाई।

विधायक सुनील सांगवान बोले, आपकी उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा

इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने भावुक होते हुए कहा कि यह पगड़ी उनके सिर पर नहीं बल्कि दादरी की जनता के नाम है। क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा। कार्यक्रम में पहुंचे प्रबुद्धजनों ने स्व. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि देकर दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान को पगड़ी पहनाई। बता दें कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान दादरी से दो बार विधायक रहे और भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहते हुए दादरी के विकास को आगे बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नेताओं, सामाजिक संगठनों व प्रबुद्धजनों ने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत सतपाल सांगवान की हमेशा दादरी के विकास को आगे बढ़ाने की रही है और हर संकट के समय में भी यहां के लोग इस परिवार के साथ खड़े रहे। पूर्व मंत्री सतपाल संागवान के देहावसान के बाद इस विरासत की जिम्मेदारी उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को सौंपी गई है।

श्रद्धांजलि सभा में सतपाल सांगवान के भाई सत्यप्रकाश सांगवान, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, बिशंबर वाल्मीकि, शशि परमार, स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेता, एमडीयू के कुलपति राजवीर लोहान, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज, पूर्व चेयरमैन विनोद चावला, नंदकिशोर अग्रवाल, कमल प्रधान, वन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर एमएस मलिक, अतुल सिंगल, नवीन जयहिंद, मीनू बेनीवाल, दीपकमल सहारण समेत हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से भी अनेक लोगों रस्म पगड़ी में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स