(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने विधानसभा सत्र में बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाते हुए बड़ा अस्पताल निर्मित करने व यहां संचालित सीएचसी केन्द्रों में पेरामेडिकल स्टाफ व उपकरण मुहैया करवाने की मांग की।
भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि बाढड़ा ग्रामीण क्षेत्र है और यहां के आमजन को उच्च चिकित्सा सुविधा नहंी मिलने से परेशानी से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व चिकित्सा मंत्री से अनुरोध किया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की स्थापना की जाए।
वर्तमान में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चरखी दादरी या भिवानी जाना पड़ता है, जो कि काफी दूर है। मरीज के लिए समय व आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए सरकारी अस्पताल की स्थापना से स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान होगी।
इसके अलावा उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि सीएचसी, पीएचसी सेंटरों में डेंटल एक्स-रे मशीन, ऑर्थोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए तत्काल प्रभाव से इसका कोई नया प्रावधान निकालने का काम करें। जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।
उन्होंने आशा प्रकट की कि प्रदेश सरकार इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करेगी जिससे बाढड़ा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी व मंडल अध्यक्ष शमशेर पंचगावां ने विधायक उमेद पातुवास द्वारा क्षेत्र की सबसे जरुरी मांग उठाने पर उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके पूरे होने से क्षेत्र के आमजन विशेष कर गरीब आदमी को पूरा लाभ मिलेगा।
जल्द मिलेगा पेरामेडिकल सटाफ, उपकरण
बाढड़ा : प्रदेश की स्वास्थ्य चिकित्सा मंत्री आरती राव ने कहा कि विधायक उमेद पातुवास के मांग पत्र पर विभाग उनको अवगत करवाता है कि बाढड़ा क्षेत्र में मौजूदा समय कोई बड़ा अस्पताल नहीं है और वहां की स्वास्थ सुविधाएं सीएचसी गोपी व सीएचसी झोझूकलां व छह पीएचसी केन्द्रों पर निर्भर है। मौजूदा समय में बड़े अस्पताल की योजना नहीं है लेकिन सीएचसी, पीएचसी केन्द्रों पर पेरामेडिकल स्टाफ व उपकरणों की जल्द से जल्द उपलब्धता का प्रयास है। इस पर विधायक ने उनसे हड़ौदी पीएचसी में चिकित्सक व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM