Charkhi Dadari News : गौ मांस खाने के शक में प्रवासी युवक की पीट-पीटकर हत्या, आधा दर्जन युवकों पर हत्या का मामला दर्ज

0
263
Migrant youth beaten to death on suspicion of eating beef
झुग्गियों के पास तैनात पुलिस बल।

(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। बाढड़ा कस्बे में गौ मांस खाने के शक में एक प्रवासी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर 4 नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के तौर पर झुग्गियों के समीप काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और फोरेंसिक टीम ने मारपीट वाले स्थान का निरीक्षण किया व पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं।

तुम मंगलवार के दिन खाते हो मांस

पुलिस को दिए बयान में पश्चिम बंगाल के साऊथ 24 परगना जिला निवासी सुजाउद्दीन सरदर ने बताया कि वह और उसका रिश्तेदार बाढड़ा में जुई रोड़ पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं व कूड़ा बीनने का काम करते हैं। उसकी बहन शकीना सरदर भी अपने पति साबिर मलिक के साथ बच्चों सहित बाढड़ा में रहती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने आकर कहा कि तुम मंगलवार के दिन मांस खाते हो और हो सकता है वो गाय का मांस हो। इसके बाद वे उनसे पूछताछ कर बाढड़ा पुलिस थाने में ले आई।

डंडों से मारपीट कर बाइक पर ले गए

उसने बताया कि कुछ युवक उसके जीजा साबिर मलिक को कबाड़ देने के बहाने बस स्टैंड की ओर ले गए। उन युवकों ने उनके जानकार असम निवासी असीर उद्दीन को भी बुला लिया और वहां पर उनके साथ डंडों से मारपीट की व उन्हें बाइक पर उठाकर ले गए। इसके अलावा उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद गांव भांड़वा के नजदीक बुधवार सुबह उसके जीजा का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व चरखी दादरी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया।

यह बोले डीएसपी

इस बारे में बाढड़ा के डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि मामले में 4 नामजद व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।