Charkhi dadari News : पैक्स कमेटी कारी धारणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नए पदों का चयन किया

0
214
Members of PACS Committee Kari Dharani unanimously selected new posts
प्राथमिक कृषि सहकारी समिति कारी धारणी के नवनिर्वाचित्त अध्यक्ष हनुमान दलाल का अभिनंदन करते ग्रामीण।

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति कारी धारणी के नवचयनित सदस्यों ने आज सर्वसम्मति से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद चुनाव किया गया जिसमें हनुमान दलाल कारी धारणी को अध्यक्ष व कमलेश लाडावास को उपाध्यक्ष चुना गया। गांव कारी धारणी के दी केन्द्रिय सहकारी बैंक परिसर में प्राथमिक कृषि सहकारी समिति कारी धारणी के नवनिर्वाचित्त सदस्यों की चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हनुमान दलाल अध्यक्ष, कमलेश लाडावास उपाध्यक्ष चुनी गई

इसमें सभी सदस्यों ने भागीदारी की। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर समिति निरीक्षक निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, बैंक मेनेजर सुनील कुमार व प्रबंधक राजेन्द्र सिंह की देखरेख में सर्वसम्मति से हनुमान दलाल को अध्यक्ष व कमलेश पत्नि विरेन्द्र सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक में उपस्थित दी केन्द्रिय सहकारी बैंक कारी धारणी के नवनियुक्त अध्यक्ष हनुमान सिंह दलाल ने कहा कि सहकारी बैंक किसान व सरकार के मध्य सेतू का काम करता है। इससे किसान व श्रमिकों को खेतीबाड़ी के लिए समय पर खाद बीज व लघु उद्योग की सुविधाएं मिलती रही हैं वहीं अब अत्याधुनिक दौर में किसानों को बैंक में बचत के साथ ही एटीएम व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष के रुप में नई जिम्मेवारी मिलने पर बधाई देते हुए क्षेत्र के किसानों को सभी सुविधाएं व योजनाओं से लाभाविंत करने की अपील की।