(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। कस्बे के उपमंडल बिजली कार्यालय में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर कर्मियों की लंबित मांगों पर विचार विमर्श किया गया तथा आगामी रणनीति तैयार की गई।

कर्मचारी संघ हरियाणा 2061 की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक

अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा 2061 की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक सब यूनिट बाढड़़ा कबे उपमंडल मुख्यालय पर जिला संगठन सचिव नरेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे जिला इकाई चरखी दादरी व सब यूनिट अटेला कलां से भी अनुबंधित कर्मचारियों ने पहुंच कर प्रदेश कार्यकारणी का स्वागत किया। बैठक में विशेष तौर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री देवीलाल गुराना, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, संगठन मंत्री विक्रम श्योराण बुड़किया, कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला, उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारी नेता देवीलाल गुराना ने सभी अनुबंधित कर्मचारी साथियों को 58 साल सुरक्षित रोजगार की बधाई दी और सभी कर्मचारियों को संगठन को मजबूत करने की अपील भी की।

इस अवसर पर बाढड़़ा संगठन प्रधान संदीप गोपी, सचिव अतर सिंह कादमा, मुकेश बाढड़़ा, रामनिवास कादमा, उम्मेद, कुलदीप, जसवीर कान्हड़ा,जयवीर गोपालवास, संजय बेरला, अमित दिनोदिया, अजीत, जय भगवान रोहिल्ला, राजेश सांगवान, धर्मवीर,सुक्रमपाल व काफ़ी संख्या में कर्मचारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी का फूल मालाओं से स्वागत किया। कर्मियों ने 58 साल सुरक्षित रोजगार की खुशी में लड्ड बांट कर खुशी मनाई, जिला कार्यकारणी से उपाध्यक रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश रोहिल्ला, सह सचिव रविंद्र रोहिल्ला, अटेला सब यूनिट प्रधान प्रदीप डांगी, सचिव संदीप, रविंद्र श्योराण, कृष्ण पाल, अशोक ने भी बैठक मे हिस्सा लिया तथा बैठक मे प्रदेश कार्यकारिणी ने को जल्द से जल्द लागु करवाने का आश्वासन भी कर्मचारियों को दिया इसके साथ सभी अनुबंधित कर्मचारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी को संगठन से जोडऩे का विश्वास भी दिलाया।

यह भी पढ़ें: 30000 रुपये से कम में Best Laptop, तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी में 68वी राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज