(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। संत रविदास जयंती अवसर पर माडल दादरी जिला बनाओं संगठन द्वारा गांव शीशवाला, बिरही, गुढाना आदि में मेडिकल कैंप लगाए गए। इस कडी के 1197, 1198 तथा 1199वें मेडिकल कैंप कैंप रहा। अध्यक्षता नरेश यादव, रवि, अजय सांगवान ने की। मुख्य अतिथि भरपूर सिंह, सुमेर शास्त्री, शोभाराम यादव रहे। विधिवत आरंभ करवाते हुए संगठन की तारीफ की। वहीं दूसरी और संगठन संस्थापक पूर्व बैंक अधिकारी बलवान साहू ने रानीला गांव में संत की जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। आयोजकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया व उन्होंने युवाओं को सामाजिक बुराईयों को दूर करने का आहवान किया।
मेडिकल कैंपों में आई क्यू, रोग निदान व कायनोस अस्पसताल के चिकित्सकों अशोक गेरा
मेडिकल कैंपों में आई क्यू, रोग निदान व कायनोस अस्पसताल के चिकित्सकों अशोक गेरा, संतोष, स्वाति, राजेश शर्मा व सहयोगियों ने आंख व सामान्य रोग के 237 मरीज जांच व दवा वितरण हुआ। इसके साथ ही शूगर, विटामीन डी, ईसीजी व ब्लड टेस्ट किए गए।
सभी का आभार जताते हुए संगठन युवा विंग अध्यक्ष अधिवक्ता अनिलबलवान साहू ने कहा कि संतो ंके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम सभी सही मायनों में समाज को उन्नति बना सकते है। राष्ट्र की तरक्की सभी के आपस में मिजलुर कर आगे बढने से ही होगी। इस दौरान बरेश सरपंच, सुरिंदर मास्टर, ओमपाल, करमिंदर, अजय रानीला, आशु, कामरेड ओमपरकश रामकिशन राम निवास, ओमपाल, मोहित रानीला, आकाश, लोक राम श्री राम यादव, भोलू, संजय सांगवान ताराचंद सांगवान थे।
यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे