Charkhi dadari News : युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सभी मिलकर करें सामूहिक प्रयास

0
69
युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सभी मिलकर करें सामूहिक प्रयास
युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सभी मिलकर करें सामूहिक प्रयास

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। नशा किसी भी भरे पूरे परिवार को खत्म कर सकता है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है। ऐसे में नाकोर्ड कमेटी की जिम्मेदारी ओर अधिक बढ़ जाती है।

उपायुक्त मुनीश शर्मा ने नाकोर्ड कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नशा किसी के लिए भी किसी भी रूम में और किसी भी स्तर पर सही नहीं है। हमारे युवा नशे के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे में हम सभी को मिलकर यवाओं की ऊर्जा को लगाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है। नशा किसी भी भरे पूरे परिवार को खत्म कर सकता है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हम सबको मिलकर सामूहित प्रयार करने की जरूरत है।

उपायुक्त ने नाकोर्ड कमेटी को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

उन्होंने कहा कि युवा पीढी को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही करे। साथ ही नशा विरोधी गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने में सभी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नशा करने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों की गम्भीरता से निगरानी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर ग्राम स्तर और वार्ड स्तर पर गठित कमेटी की नियमित बैठके आयोजित करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि संबधिंत विभागों के अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर पूरी मुस्तैदी, जिम्मेवारी एवं दायित्व के साथ अपना कर्तव्य निभाएं। युवा पीढ़ी को नशे जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों को भी आगे आना होगा और सख्त नियम बनाने होंगे। शिक्षण संस्थान नशा के खिलाफ जागरूकता को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाएं। हम सबको नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स