(Charkhi dadari News) बाढड़ा। गांव खोरड़ा के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सभा सांसद किरण चौधरी से मुलाकात कर उनके समक्ष गांव की चकबंदी में जानबूझ कर त्रूटि बरतने, भूमालिकों को रिकार्ड कंप्यूटरीकृत किए बिना ही न्यायलय में जाने के लिए मजबूर करने व एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले रास्तों की पैमाईश में गलती करने का मामला उठाया।

खोरड़ा के ग्रामीणों ने सांसद किरण चौधरी के समक्ष चकबंदी की समस्या का मामला उठाया

राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने चरखी दादरी उपायुक्त को गांव का दौरा कर सारी समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया। राज्य सभा सांसद किरण चौधरी से विजय खोरड़ा की अगुवाई में मुलाकात करते हुए गांव खोरड़ा के भूमालिकों ने मांगपत्र देकर गांव की चकबंदी में कर्मचारियों द्वारा बरती गई लापरवाही से अवगत करवाते हुए समाधान की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि चकबंदी में लगे पटवारियों सहित समस्त स्टाफ ने पहले तो रिकार्ड में खामियां बरती है और अब गरीब भोलेभाले किसानों को राजस्व न्यायालय में अपील दायर करने की नसीहत दे रहे हैं। इससे किसानों को प्रतिदिन पच्चास किलोमीटर दूर दादरी जाना पड़ेगा और प्रत्येक किसान पर अधिवक्ता की लागत अलग से झेलनी पड़ेगी।

गांव की चकबंदी में मालिकों के नाम या आकार में कमी दर्शा कर जानबूझ कर त्रूटि बरतने, पैमाईश में चकबंदी के नियमों को ठेंगा दिखाने, भूमालिकों को रिकार्ड कंप्यूटरीकृत किए बिना ही न्यायलय में जाने के लिए मजबूर करने व एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे वाले रास्तों की पैमाईश में गलती करने के कारण गांव में आपसी भाईचारा बिगड़ रहा है और इससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पटवारियों ने गांव की शामलाती भूमि को गांव के समीप छोडऩे की बजाए दूसरे गांव की सीमा के पास लगा दिया है जो गांव के लोगों के किसी काम नहीं आएगी।

गांव के नंबरदार कुरड़ाराम, रामौतार खोरड़ा, रुपचंद इत्यादि किसानों ने बताया कि चकबंदी विभाग में कई कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और उनके गांव के किसानों को मजबूरन दर दर भटकना पड़ रहा है। राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने चरखी दादरी उपायुक्त मुनीश शर्मा को चंडिगढ मुख्यालय से विशेष टीम तैयार कर गांव का दौरा कर सारी समस्याओं का समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को एक माह में दो बार उनको आकर सारी स्थिति से अवगत करवाना पड़ रहा है इसीलिए डीआरओ, एसीओ को इस गांव की लंबित मांगों का त्वरित समाधान करने का आदेश दिया। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने बताया कि वह सोमवार को स्वयं किसानों के साथ बैठक कर समाधान करने का प्रयास करेंगे। उनके अलावा सतबीर सिंह, रामौतार, धर्मबीर सिंह, कुलदीप सिंह, रुपराम, बलवान सिंह, ईश्वर सिंह, संजय कुमार, प्रहलाद सिंह, ईश्वर सिंह, संजय, राजबीर सिंह, अंकित कुमार इत्यादि सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास