Charkhi Dadari News : किसानों को अपमानित करने की बजाय चुनावी वायदों को पूरा करें सरकार: सोमवीर

0
142
किसानों को अपमानित करने की बजाय चुनावी वायदों को पूरा करें सरकार: सोमवीर
किसानों को अपमानित करने की बजाय चुनावी वायदों को पूरा करें सरकार: सोमवीर

(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। केंद्र सरकार ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता को भ्रमित करने के लिए अनेक झूठे सपने दिखाऐ लेकिन अब उनसे मुकर रही है। समस्त देश का किसान आज एमएसपी को लागू करने, किसानों को कर्जमुक्त करने जैसी बातों पर ध्यान ना देने के कारण आमरण अनशन, भुख हडताल व अन्य विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हो गया है।

सरकार को किसानों को अपमानित करने की बजाय चुनावी वायदों को पूरा करना चाहिए। यह बात पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोमवीर सिंह ने क्षेत्र में किसानों से मुलाकात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल पूंजीपतियों के लिए बार बार कर्जा माफी योजनाएं लागू कर रही है जबकी गरीब व भोले भाले किसानों का उत्पीडऩ कर रही है।

जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में खराब फसलो, कालेजों में रिक्त पदों की समस्या ना उठाना जनता के साथ अन्याय

बाढड़ा। प्रदेश के दक्षिणी हरियाणा के बाढड़ा, दादरी, लोहारु सहित रेतीले क्षेत्र के कई जिलों में खरीफ की कपास, ग्वार बाजरा की फसलें पच्चास से सत्तर फिसदी खराबें की भेंट चढ गई वहीं बाढड़ा समेत समस्त दादरी जिले के कालेजों में सत्तर फिसदी शैक्षणिक स्टाफ रिक्त होने, कृषि क्षेत्र में बिजाई के समय डीएपी किल्लत ने आम किसान का जीना मुहाल कर रखा है।

विधानसभा सत्र मे क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधियों या अन्य किसी भी विधायक द्वारा इन दोनों प्रमुख समस्याओं पर सरकार से कोई मदद मांगने या विशेष पैकेज जारी करने की बजाए चुप्प रहना क्षेत्र के किसान मतदाता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर है लेकिन बाढड़ा, कादमा महिला कालेज सहित मांढी हरिया सहित जिले के सभी सरकारी कालेजों में प्रोफेसरों के सत्तर फिसदी शैक्षणिक स्टाफ रिक्त होने से युवाओं को भविष्य गर्त में है।

भिवानी, दादरी जिले में रबी फसल बिजाई के समय डीएपी खाद की कुल डिमांड में से साठ फिसदी कम आपूर्ति होने से किसानों विशेष बुजर्गो व महिलाओं को सुबह से शाम तक पुलिस स्टेशन में खड़ा होकर डीएपी प्राप्त करनी पड़ रही थी। भाजपा सरकार एक तरफ तो बड़े बड़े दावे कर रही है कि किसान को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा वहीं दूसरी तरफ खराबें की भेंट चढी फसलों की ना स्पेशल गिरदावरी करवाने व ना किसान को डीएपी उपलब्ध करवाना सरकार की विफलता का बड़ा प्रमाण है।

नवनिर्वाचित्त जनप्रतिनिधि आज पूरी तरह मूकदर्शक बनकर सारा घटनाक्रम देख रहे हैं और विपक्ष की मांगों को जानबूझ कर सत्तापक्ष अनसुना कर रहा है। उनके साथ कांग्रेसी नेता सुरेश धनासरी, संदीप कुमार, मंजीत नांधा, संदीप ढाणी सुरजा, आनंद वालिया इतयादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : संपत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू, ममीदी व खेड़ी रांगडान के संपत्ति धारकों से लिए दस्तावेज