Charkhi dadari News : दिपावली पर्व के मद्देनजर चरखी दादरी पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ड मोड पर, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर: एसपी

0
73
In view of Diwali festival, Charkhi Dadri police is on alert mode for security
वाहनों की जांच करती पुलिस।
  • पीसीआर, राइडर व पैदल गश्त लगातार करेंगे गश्त, सादी वर्दी में भी पुलिस जवान रहेंगे तैनात
  • महिलाओं से विशेष अपील, बाजार में आभुषण पहन कर ना जाएं, अपने पर्स व मोबाईल का रखें ध्यान

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। पूजा वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने कहा कि दिपावली के त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पुरी तरह से हाई अलर्ड मोड पर आ गई है तथा चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन शुरु हो गया है, जिसके चलते लोगों ने शांपिग व अन्य सामान की खऱीदारी करने के लिए शहर आना शुरु कर दिया है ।

जिसकी वजह से बाजारों में काफी भीड शुरु हो गई है। भीड के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए मुख्य मार्गों व बाजारों में जिला पुलिस के नाके लगाए जाएंगे। जहा से मार्केट में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। एक परशुराम चौक (फव्वारा चौक), 2. अम्बेडकर चौक, 3 पटियाला चौक, 4 पुरानी अनाज मण्डी डाक घर के पास, 5 अग्रसैन धर्मशाला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाजारो तथा भीड भाड वाले क्षेत्रों में चार पहियां वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भीड भाड वाले बाजारों में नियमित रुप से गश्त करें तथा संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। भीडं भाडं वाले उन बाजारों में जहाँ महिलाओं का ज्यादा आना जाना रहता है वहाँ पर महिला थाना पुलिस की विशेष टीमें गश्त पर रहेगी, खासकर महिलाओं से अपील है कि वह मार्केट में जाते समय आभूषण ना पहने। उन्होंने सभी थाना प्रभारियो को यह भी निर्देश दिया है कि पीसीआर, राइडर, ईआरवी, दुर्गा शक्ति, महिला स्कुटी तथा पैदल गश्त भीड भाड वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करें तथा आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखे ।

ऐसे क्षेत्रों व चौराहों पर भी सिविल वर्दी में भी पुलिस टीमों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने सुचना तंत्र को मजबुत कर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखें तथा सावर्जनिक स्थानों पर शऱाब पीने व पिलाने वालों तथा हुडदंग बाजी कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कानुनी कार्रवाई करें। ताकि जिला चरखी दादरी के वासी सामाजिक समरसता के इस त्यौहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सकें।

जिला चरखी दादरी में आमजन की सुरक्षा के लिए बाजारों में 11 पैदल गस्त पार्टियां, 02 महिला स्कुटी, 25 राइडर, 11 पीसीआर, 10 ईआरवी व 01 दुर्गा शक्ति को भी नियुक्ति किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से 13 पुलिस नाके भी लगाए गए है। जो असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

प्रशासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी

सभी प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पटाखे बेचता हैं उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी पूजा वशिष्ठ, भा.पु.से. ने कहा कि जिला पुलिस हर परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार है। जनता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है। कानुन व्यवस्था बिगाङने वालों को किसी भी सुरत में नहीं बक्शा जायेगा। सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को धनतेरस व दीपावली के कार्यक्रम को देखते हुए अपने- अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। वहीं संदिग्ध व असामाजिक व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें, क्योंकि जनता का सहयोग मिलने पर पुलिस हर अपराध पर अकुंश लगा सकती है। इसके अतिरिक्त कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर