(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हसला के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु के नेतृत्व में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय कुमार चोपड़ा से विभिन्न मांगों को लेकर मिला। जिसमें हसला ने बोर्ड से संबंधित हरियाणा के सभी प्राध्यापकों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और बोर्ड प्रशासन को अवगत करवाया।

हसला चरखी दादरी जिलाध्यक्ष विधानंद शयोराण ने बैठक के बाद बताया कि राज्य स्तरीय पदाधिकारियों व बोर्ड सचिव के साथ हुई बैठक में सकारात्मक माहौल में अनेक जरूरी मुद्दों पर सहमति बनी जिसपर हसला सदस्यों ने खुशी प्रकट की। इनमें पिछले साल की वार्षिक परीक्षाओं में अध्यापकों पर दर्ज करवाई गई प्राथमिकी दर्ज करने की कड़े शब्दों में विरोध दर्ज करवाया गया। भविष्य में उचित जांच के बाद ही कार्यवाही करने बारे सहमति बनी। परीक्षा केंद्र पर अधीक्षक केवल सरकारी विद्यालयों से ही लगाने पर सहमति हुए। प्रत्येक प्रकार के मानदेय अभ्यास, परीक्षा, मूल्यांकन को बढ़ाने के प्रस्ताव को बोर्ड निदेशक की बैठक में भेजने पर सहमति बनी।

अभ्यास मापक शिक्षक मानदेय के लिए पुराने नियमों को रिवाईज किया जाएगा

वार्षिक परीक्षाओं के बीच में दो दिन तक का अवकाश होने उपरांत विद्यालय में उपस्थित दर्ज ना करवाने बारे सहमति बनी। मूल्यांकन के लिए सीए की ड्यूटी बोर्ड स्तर से ही लगाई जाएगी। एनरॉलमेंट वापसी के लिए आनलाईन पोर्टल में सभी कक्षाओं की पूरी जानकारी साथ साथ भरने की सुविधा दी जाएगी। जेईई परीक्षा के कारण परीक्षा तिथि में आवश्यक बदलाव किया जाएगा। पंजाबी विषय का सीबीएसई बोर्ड अनुसार करने बारे मामला विचाराधीन है। मुख्य रूप से केंद्र अधीक्षक की ड्यूटी सब डिवीजन और पर्यवेक्षक अमले की ड्यूटी खंड के अंदर लगाने की बात कही।

बोर्ड सचिव ने कहा कि पर्यवेक्षण और मार्किंग ड्यूटी भत्ते में वृद्धि के बारे में अंतिम निर्णय बोर्ड आफ डायरेक्टर मंडल करेगा लेकिन मैं इस मुद्दे पर सकारात्मक टिप्पणी के साथ बोर्ड मंडल को भेजने और बढ़ोतरी की पैरवी करने का भरोसा दिया। हसला के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने विस्तार से मांगो को बोर्ड प्रशासन के सामने बिंदुवार रखा। प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड प्रशासन को आश्वासन दिया कि हसला संगठन सकारात्मक कदमों पर बोर्ड प्रशासन से सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगा और नकल रहित परीक्षा करवाने में आगे बढक़र सहयोग करेगा लेकिन बिना जांच किए केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर और पर्यवेक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पर कड़ा विरोध होगा।

हसला के प्रतिनिधि मंडल में चरखी दादरी जिला प्रधान विद्यानंद श्योराण,भिवानी हसला प्रधान महेंद्र मान, रोहतक के जिला अध्यक्ष राजीव दलाल, झज्जर जिला प्रधान कुलदीप नेहरा,पूर्व प्रधान अत्तर सिंह मलिक, जिला संरक्षक श्यामसुंदर सांगवान, जसबीर लेघा, डॉ कुलदीप, अजमेर हुड्डा, सुरेंद्र परमार, सत्यवान कोच, अशोक पहल और कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Forever young : हमेशा जवान बने रहने के घरेलू नुस्खे

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान