(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। जब बेटियां राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करती है तो यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होता है। यह भारत के नाम को वैश्विक स्तर पर मजबूती से प्रस्तुत करता है। इसी कड़ी में 23 से 27 दिसंबर तक तमिलनाडु के शहर डिंडिगुल में आयोजित करवाई गई लडक़ी वर्ग की 46वी जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की हैंडबॉल टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 27-23 के अंतर से हराते हुए गोल्ड मैडल हासिल किया। हरियाणा की बेटियों की इस उपलब्धि पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डा. प्रीतपाल सिंह सलूजा ने बधाई दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की उपलब्धि हासिल करने का विश्वास जताया।
बेटियों के सशक्तिकरण और समानता के संदेश को मजबूती देती है बेटियों की उपलब्धिया: विवेक खरकिया
इसके साथ ही प्रदेश भर के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। इस बारे में जानकारी देते हुए कोच विवेक खरकिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम का नेतृत्व कोच राजू ने किया तथा हरियाणा टीम की कप्तान अंजली कैथल थी। उन्होंने बताया कि हैंडबॉल खेलों में हरियाणा की टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, जो कि बेटियों की प्रतिभा एवं खेल के प्रति उनके जुनून को प्रदर्शित करता है तथा इसी कड़ी में 46वी जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी हरियाणा की बेटियों ने गोल्ड मैडल हासिल किया है।
कोच विवेक खरकिया ने कहा कि राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की लड़कियों की टीम की जीत एक प्रेरणादायक और गर्व का क्षण है। यह उपलब्धि ना केवल बेटियों के कठिन परिश्रम और टीम भावना का प्रतीक है, बल्कि यह देश की अन्य प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य का भी संकेत देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी जीत उन सभी लड़कियों को प्रेरित करती है, जो खेलों में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
यह उपलब्धि समाज में लड़कियों के सशक्तिकरण और समानता के संदेश को भी मजबूती देती है। उन्होंने कहा कि ऐसी जीत समाज को यह याद दिलाती है कि बेटियां भी हर क्षेत्र में बेटों के बराबर हैं। यह लैंगिक भेदभाव को कम करने में मदद करती है और बेटियों को खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती है। हरियाणा टीम की उपलब्धि पर मास्टर श्रीपाल, राजू नाथुवास, राजेश मलिक जिला पार्षद, कोच नरेश बलौदा, अमित कौशिक उमरावत, डा. आकाश, सुमित एयरफोर्स, विकास भराणा सहित अन्य खेलप्रेमियों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadari News : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक शिक्षक बनने के लिए किया प्रेरित