(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। भिवानी महेन्द्रगढ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि गोमाता की सेवा करने से स्वर्ग का द्वार खुलते हैं इसीलिए हमें एक एक गाय पालकर हम पुण्य के भागी बनकर सुखमय जीवन यापन कर सकते हैं। सामाजिक संस्थाएं गोशालाओं के संचालन के लिए प्रतिवर्ष बड़ा खर्च करती है लेकिन हमें व्यक्तिगत स्तर पर गायों की दुर्दशा को रोकने के लिए इनका पालन करना चाहिए। केन्द्र व प्रदेश सरकार भी इनकी देखभाल के लिए समुचित कदम उठा रही है। यह बात उन्होंने गांव कादमा की राधेकृष्णा गोशाला के 34 वें वार्षिकोत्सव गोपाष्टमी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए कही।
गोमाता की सेवा करने से ही स्वर्ग का द्वार खुलते : धर्मबीर
कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यकारी अध्यक्ष सतबीर शर्मा की अगुवाई में क्षेत्र के दो दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों ने फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। प्रसिद्ध उद्योगपति सेठ बेगराज गोयल ने कहा कि आधुनिकता के दौर में हम अपने पूर्वजों के बताए सद्मार्ग का त्याग कर रहे हैं जो सही नहीं है। पहले हर घर में गाय पालकर हम देशी घी दूध का प्रयोग कर स्वस्थ रहते थे लेकिन आज गायों की पालना न करके हम अनेक बिमारियों की चपेट में आ चुके हैं। गायं की गोधुलि से ही वातावरण में अलग महक का आनंद मिलता था लेकिन आज हम परंपरागत खानपा की बजाए फास्ट फूड के अंधाुध प्रयोग के कारण केंसर, श्ुागर, बीपी जैसे कई रोगों के ग्रस्त में हैं। गोशालाओं में गोपालन एक सराहनीय कदम है और सरकार इनके सद्भाव को आगे बढाने के लिए प्रतिवर्ष प्रोत्साहन बजट राशि में भारी वृद्धि कर रही है।
भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि देश के लिए दुर्भाग्य होगा कि विदेशी देश हमारी गौमाता को ले जा रहे है वहीं हमारे देश में यह सडक़ों के किनारे खड़ी रहने को मजबूर है। हमें अपने आप में सुधार करते हुए गोपालन की मानसिकता तैयार करनी चाहिए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के बाद देश के कोने कोने से पधारे अग्रवाल बंधुओं ने गोशाला परिसर व पालन केन्द्र का जायजा लिया तथा लंपी स्कीन महामारी में भी स्वस्थ गाय रखने पर गोशाला कमेटी को बधाई दी। कार्यक्रम में सेठ बेगराज गोयल व मेघराज परिवार ने लाखों रुपयों की राशी देने की घोषणा की। उनके अलावा विधायक उमेद पातुवास, प्रसिद्ध व्यवसायी मेघराज कादमावाला, सेठ पवन रामप्रताप, सीए प्रेमचंद, राजेश कुमार, सत्यनारायण, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, कन्या गुरुकुल पंचगावां अध्यक्ष ओमप्रकाश पंचगावां,धर्मचंद अग्रवाल, जिला पार्षद अशोक कादमा, घनश्याम अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सतबीर शर्मा, डा. विद्या गुप्ता, कमल सिंह कादमा, रामौतार साहब, महेश कादमा, सरपंच सचिन बडराई, प्रभुराम गोदारा, बीडीसी रामकुमार गोपालवास, रणबीर सिंह कादमा, भगवाना राम दगड़ौली, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान शर्मा, रामकुमार बाबूजी, कांग्रेसी नेता रामफल कादमा, प्रभुराम गोदारा, रामकिशन ऊण, विकास कादमा, उमेद रुदड़ौल, सरपंच रामकुमार, रणबीर कादमा, ठेकेदार ईश्वर सिंह, धर्मबीर सिंह प्रजापत इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें
यह भी पढ़ें: kurukshetra News : गुरुकुल में आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ कल