Charkhi Dadari News : पूर्व प्राचार्य हवासिंह हंसावास बने रिटायर कर्मचारी संघ के हलकाध्यक्ष

0
121
Former principal Hawa Singh Hansavas became the regional president of the retired employees union
कस्बे के किसान भवन में रिटार्य कर्मचारी संघ के चुनाव में मौजूदा पदाधिकारी।

(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। कस्बे के किसान भवन में रिटायर कर्मचारी संघ की हलकास्तरीय चुनावी बैठक आयोजित की गई जिसमें मौजूदा अध्यक्ष मा. नंदलाल की अगुवाई में वाली कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया तथा पूर्व प्राचार्य हवासिंह हंसावास की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

रिटायर कर्मचारी संघ संबधित सर्वकर्मचारी संघ की हलकास्तरीय चुनावी बैठक में सर्वकर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा व किसान सभा अध्यक्ष धर्मबीर सिंह कुंगड ने बतौर पर्यवेक्षक भागीदारी की। रिटायर कर्मचारी संघ के मौजूदा अध्यक्ष मा. नंदलाल की अगुवाई में अब तक उठाएग कदमों से अवगत करवाया तथा तीन साल के कामकाज पर प्रकाश डालते हुए समस्त कार्यकारिणी ने इस्तीफा दिया। बैठक में मौजूद पर्यवेक्षकों ने सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर पूर्व प्राचार्य हवासिंह हंसावास की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।

इसमें पूर्व प्राचार्य हवासिंह हंसावास को अध्यक्ष, आजाद सिंह को उपाध्यक्ष, करतार सिंह को आडिटर, बृजभान को प्रेस सचिव, पूर्व अधीक्षक रामकुमार को कोषाध्यक्ष, सत्यवान को सहसचिव, अमरजीत सिंह, रामकरण को मुख्य सलाहकार, मा. नंदलाल को चुने गए। बैठक में रिटायर कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। चुनाव कार्यक्रम में अनेक विभागों के सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर