(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मचारियों की याद में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आज वीरवार को छ्वक्रस् स्कुल मकडाना में राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भुमिका पर निबंध व पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया।

पीएसआई विशाल ने बताया कि जिला पुलिस की और से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ताकि समाज और आने वाले पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भुमिका व शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों की बहादुरी का पता चल सके।

इस अवसर पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बहुत की अच्छा प्रदर्शन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर प्राणेश, स्कूल का स्टाफ, साइबर थाना चरखी दादरी से क्कस्ढ्ढ विशाल व पुलिस कर्मचारी मौजुद रहें।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर