(Charkhi dadari News) बाढड़ा। उपमंडल प्रशासन ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त के दिशानिर्देश पर बीडीपीओ कार्यालय में नामांकन केन्द्र स्थापित कर वहां पर अलग अलग आवेदन करने वाले दस्तावेज की जांच करने वाले अधिकारियों व सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है वहीं सामने से गुजर रहे जुई बाढड़ा मुख्य सडक़मार्ग पर बेरिकेड लगाकर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। एसडीएम सुरेश दलाल ने आज सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
एसडीएम ने नामाकंन केन्द्र पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया
उपमंडल निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सुरेश दलाल ने आज बीडीपीओ कार्यालय पहुंच कर प्रशासनिक दस्ते द्वारा तैयार किए गए नामांकन केन्द्र का जायजा लिया तथा मुख्य द्वार से लेकर जुई रोड़ पर बेरिकेड तैयार करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम अनुसार कल 5 सितंबर को अधिसूचना ाजरी कर दी जाएगी और इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आयोग की ओर से दिशा निर्देश जारी करके नामांकन के लिए व्यवस्थाएं करने को कहा गया है, जिसके अनुसार चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरते समय सिर्फ तीन वाहनों को ही रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में ला सकते हंै। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म भरते समय उम्मीदवार सहित कुल पांच व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं जिनमें उम्मीदवार का प्रस्तावक भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म भरते समय उम्मीदवार के साथ जितने भी यातायात साधन प्रयोग किये जायेंगे उन सभी का खर्चा भी उम्मीदवार के चुनाव खर्चे में जोड़ा जायेगा।