(Charkhi dadari News) बाढड़ा। आगामी फरवरी माह में झोझू कमेटी के प्रबंधक पद के लिए चुनाव प्रस्तावित है। लेकिन इन चुनाव को करवाने की मुख्य कड़ी माने जाने वाले जिला उद्योग केंद्र में डीडीओ का पद चरखी दादरी जिला में रिक्त है। हद की बात तो यह है कि इस चुनाव प्रस्तावित होने के बावजूद भी ना तो जिला प्रशासन और ना ही सरकार का इस तरफ कोई ध्यान है। ऐसे में झोझू कमेटी के प्रबंधक पद के चुनाव के लिए जल्द से जल्द डीडीओ के पद पर नियुक्ति की जाए, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से हो सकें।

चरखी दादरी जिला उद्योग केंद्र में डीडीओ का पद रिक्त होने से चुनाव प्रबंधन प्रक्रिया ठप्प: प्रविंद्र मांढी

यह मांग दि जमीदारा सोसायटी चरखी दादरी के निदेशक प्रविंद्र मांढ़ी ने की। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी में जिला उद्योग केंद्र में डीडीओ का पद रिक्त होने के कारण चुनाव प्रबंधन प्रक्रिया ठप्प पड़ी है। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) में डिप्टी डायरेक्टर (डीडीओ) की अनुपस्थिति के कारण चुनाव प्रबंधन प्रक्रिया में ठहराव आना एक गंभीर प्रशासनिक समस्या को दर्शाता है।

डीडीओ की भूमिका वित्तीय मंजूरी और संबंधित प्रबंधन प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण होती है तथा डीडीओ का पद रिक्त होने से चुनाव सामग्री की खरीद, कर्मियों को भुगतान, और अन्य खर्चों के लिए धनराशि जारी नहीं हो सकती। यही नहीं अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समन्वय में कमी आ सकती है, जिससे पूरी प्रक्रिया भी प्रभावित होगी। अधिवक्ता बलबजीत सांगवान झोझू ने कहा कि इस समस्या का शीघ्र समाधान जरूरी है, क्योंकि चुनाव प्रबंधन प्रक्रिया में देरी का सीधा प्रभाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पड़ सकता है। ऐसे में संबंधित विभाग को प्राथमिकता के आधार पर इस पद पर नियुक्ति करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स