Charkhi dadari News : बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू

0
94
बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू
बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। बढ़ते प्रदूषण स्तर के चलते चरखी दादरी जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू हैं। जिसके तहत निर्माण कार्य करने व निर्माण सामग्री ले जाने पर पाबंदी है। इसके बावजूद जिले में ग्रेप-4 की पाबंदियों की उल्लंघना की जा रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए एडीसी विश्वजीत चौधरी ने चरखी दादरी शहर के रावलधी चौक व लोहारू चौक पर वाहनों को चेक किया और नियमों को तोडऩे वाले 20 से अधिक वाहन जब्त किए।

माइनिंग-क्रशर कार्यों पर रोक

बता दे कि चरखी दादरी जिले में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते जिले में फिर से ग्रेप-4 लागू किया गया है। जिसका तहत निर्माण कार्य करने, निर्माण सामग्री लेकर जाने, खुले में कचरा जलाने, माइनिंग, क्रशर आदि कार्यों पर रोक हैं, लेकिन कुछ वाहन ड्राइवर अवहेलना कर निर्माण सामग्री लेकर जा रहे थे।

केस दर्ज करवाएगा आरटीए

एडीसी विश्वजीत चौधरी ने शुक्रवार देर रात चरखी दादरी में रावलधी चौक व लोहारू चौक नाका पर कार्रवाई करते हुए निर्माण सामग्री लेकर जा रहे 20 से अधिक वाहनों को जब्त किया है। शनिवार को आरटीए विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जब्त किए वाहनों के चालान ना भरे गए हैं, बल्कि इनके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष