Charkhi dadari News : डोहका स्कूल ने जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया

0
163
डोहका स्कूल ने जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया
डोहका स्कूल ने जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। गांव डोहका हरिया स्थित एआरईडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयेाजित जिला स्तरीय सुलेख प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने अपने वर्ग में बच्चों ने प्रथम व द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया है। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन निदेशक राजकुमार की अध्यक्षता में करते हुए उन्हें बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस स्पर्धा में बच्चों को विजेता बनवाने में अहम भूमिका शर्मिला रानी, बजरंग व पूनम आदि अध्यापकों द्वारा निर्वहन की गई।

निदेशक राजकुमार ने बताया कि बाल बलिदान दिवस अवसर पर भिवानी में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस सुलेख स्पर्धा में अनेक विद्यालयों के सैकडों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। ए आर ई डी की छठी कक्षा में अध्ययनरत होनहार छात्रा पवित्रा ने इसमें प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अपने वर्ग में अन्य प्रतिभाशाली साक्षी निशु, प्रयास, गुंजन, नव्या, मन व नेहा आदि ने द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इस मौके पर वेदप्रकाश, अशोक, रविंद्र कुमार, अवि कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने विजेताओं का बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadari News : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक शिक्षक बनने के लिए किया प्रेरित